यमुनानगर: गांधीनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में 17 वर्षीय किशोरी से एक युवक ने छेड़छाड़ की. परिजनों को पता लगा तो उन्होंने आरोपी को धमका दिया. इस रंजिश में आरोपी के परिवार के लोगों ने शुक्रवार को किशोरी के चाचा पर रॉड व ईंटों से हमला कर घायल कर दिया. मामले में पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: छेड़छाड़ करने पर मिली दी धमकी, डर से आरोपी ने कर दी धमकी देने वाले की ही हत्या
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, किशोरी निजी स्कूल में पढ़ती है. जब वो स्कूल में जाती तब आरोपी उसका रास्ता रोककर छेड़छाड़ करता था. कई बार उसे किशोरी ने समझाया, लेकिन वो हरकतों से बाज नहीं आया. परेशान होकर किशोरी ने परिजनों को बताया. जिस पर किशोरी के चाचा ने आरोपी को पकड़ लिया. उसे धमकाया और आगे से ऐसा न करने की नसीहत दी.
इसके बाद आरोपी ने ये बात अपने परिजनों को बताई. इसी रंजिश में रात करीब साढ़े नौ बजे उसके परिवार के लोग इकठ्ठा होकर आए और पीड़िता के चाचा पर हमला बोल दिया. उन पर रॉड व ईंटों से वार कर उन्हें जख्मी कर दिया. बाद में जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: हथौड़ी लेने के बहाने घर में घुसा आरोपी, 8 साल की मासूम से की छेड़छाड़