फरीदाबाद: तिगांव रोड पर सेक्टर-3 में बुधवार को एक युवक को लकड़ी के खोखे में बंद करके आग लगाकर जिंदा जलाकर मार दिया गया. जब शव के जलने से बदबू आने लगी तो लोगों को शक हुआ और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.
दोस्तों से हुआ था झगड़ा
इसी बीच एक युवक को तलाशते हुए परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने उनके परिचित का शव होने की आशंका जताई. पुलिस टीम ने इस एंगल से जांच की तो पता चला कि तिरखा कॉलोनी निवासी 23 साल का सागर कबाड़ गोदाम में काम करता था. रात को उसका अपने साथियों के साथ झगड़ा हो गया.
ये भी पढ़ें: हिसार: नारनौंद पुलिस ने हत्या के आरोप में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
झगड़ा होने के बाद उसने ये बात अपने भाई को फोन कर बताई थी. सुबह कबाड़ के गोदाम के पास स्थित खोखे से एक शव मिलने पर युवक ने आरोप लगाया कि ये शव उसके भाई सागर का है. जिसे उसके साथियों ने जिंदा जलाकर मार दिया है. युवक की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
पोस्टमार्टम के बाद युवक की पहचान हो पाएगी
पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय सागर गायब है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पता चलेगा कि वो सागर है या नहीं. झगड़े के बाद हत्या किए जाने के आरोप लगाए गए हैं. हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ चल रही है. सच जल्दी ही सामने आ जाएगा.
ये भी पढ़ें: पानीपत: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवक की हुई मौत