यमुनानगर: जिले में आए दिन चोरी,डकैती और लूटपाट जैसी बढ़ती घटनाओं पर लगाम कसते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. टीम इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रादौर के पास दो युवक चोरी की फिराक में घूम रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछताछ की, तो चोरी के मामलों का खुलासा हुआ.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 8 फरवरी को रादौरी के सरकारी स्कूल से आरोपियों ने रात को सामान चोरी किया था. इसके अलावा 22 फरवरी को रादौर एरिया के खेतों में लगे ट्रांसफार्मर को नीचे गिरा कर उसके उपकरण चोरी किए थे.
इसके अलावा आरोपी मंजेश ने 2020 में सदर यमुनानगर एरिया के दो खेतों से ट्रांसफार्मर नीचे गिरा कर उपकरण चोरी किए थे. ये मामले संबंधित थानों में दर्ज हैं. आरोपी सागर के खिलाफ भी दो मामले चोरी के दर्ज हैं. जो कोर्ट में विचाराधीन है.
पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान छोटा बास निवासी सागर उर्फ बबलू और रादौरी निवासी मंजेश उर्फ पप्पन के नाम से हुई है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सिरसा: रिफाइनरी की पाइपलाइन से तेल चोरी करने के मामले में 6 गिरफ्तार