यमुनानगर: जिले से प्रताप नगर थाना क्षेत्र के गांव से एक युवक पर शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को अगवा करने का आरोप लगा है. पुलिस ने लड़की के चाचा की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्रताप नगर थाना क्षेत्र में पड़ते एक गांव निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 16 वर्षीय भतीजी 13 मई को किसी काम से घर से बाहर गई थी, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी. काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला.
जब उन्होंने इस बारे में आसपास पूछताछ की तो उन्हें मालूम हुआ कि उनकी भतीजी को झींझरो गांव निवासी सौरभ शादी का झांसा देकर अगवा कर ले गया है. वह काफी दिन से इसकी फिराक में था और मौका पाकर वह नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. इसकी शिकायत उन्होंने प्रताप नगर पुलिस थाना को दी है.
प्रताप नगर पुलिस ने आरोपी सौरभ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दोनों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को तलाश कर लिया जाएगा. लेकिन यहां हैरत की बात है कि प्रदेश में लॉकडाउन के बावजूद भी अगवा करने के मामले सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बवानीखेड़ा बस स्टैंड से किडनैप 5 साल का बच्चा हांसी में मिला, पुलिस की 8 टीमों ने ऐसे किया बरामद