फतेहाबाद: शहर के भूना इलाके के बस स्टैंड से पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 600 ग्राम अफीम बरामद की है. पकड़ी गई महिला तस्कर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया और रविवार को आरोपी महिला को फतेहाबाद कोर्ट में पेश किया. ये महिला बरेली के उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और फतेहाबाद के भूना इलाके में महिला का मायका है.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर: 900 ग्राम गांजा पत्ती के साथ एक युवक गिरफ्तार
दरअसल पुलिस टीम बस स्टैंड के पास गश्त कर रही थी. इसी दौरान महिला प्राइवेट बस से उतरी. महिला की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने महिला को रूकवा कर जब उसके बैग की तलाशी ली. तो 600 ग्राम अफीम बरामद हुई. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: सिरसा: नारकोटिक्स विभाग ने पांच किलोग्राम अफीम के साथ पांच नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिया गया है और महिला को कोर्ट में पेश किया गया है. महिला ने बताया है कि वो हिसार रेलवे स्टेशन से एक अज्ञात व्यक्ति से अफीम लेकर आई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.