पानीपत: जिले के किवाना गांव से एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक विवाहिता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी लड़की अंजली की शादी दिनांक 17 जुलाई 2017 को प्रवीन पुत्र मदन लाल के साथ किवाना गांव में हुई थी. उन्होंने बताया कि करीब दो महीने पहले उनके दामाद प्रवीन के बड़े भाई विरेंद्र की मौत हो गई थी. उसके बाद उसकी लड़की के ससुराल पक्ष के लोग उसकी लड़की को तंग करने लगे.
साथ ही तलाक की बात करने लगे. कहने लगे की विरेंद्र की पत्नी पूनम से प्रवीन का वो रिति रिवाज अनुसार विवाह कर देंगे. उन्होंने बताया कि प्रवीन के सभी परिवार के सदस्य इस बात से राजी थे. लेकिन उनकी लड़की अंजली इस बात से सहमत नहीं थी. क्योकि अंजली ने प्रवीन से अपना पूरा जीवन व्यतीत करने के लिए शादी की थी.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: विश्वकर्मा कॉलोनी में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
वहीं 27 जनवरी 2021 को सुबह 6 बजे प्रवीन का फोन आया की अंजली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने प्रवीन को गांव किवाना से गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया. जहां से उसे जले भेज दिया गया.