करनाल: जिले के मेरठ रोड स्थित अटल सेवा केंद्र पर फर्जी राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर 8 से 10 हजार रुपये लेकर फर्जी राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने का आरोप है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
दरअसल, थाना शहर करनाल में सूचना प्राप्त हुई कि अटल सेवा केंद्र संचालक संजय व रामगोपाल मिलकर अपने अटल सेवा केंद्र पर फर्जी राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. इस संबंध में प्रवीन धीमान सीएससी ई-गर्वनेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के स्टेट मैनेजर के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर करनाल में मामला दर्ज किया गया.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
इस संबंध में सिटी थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना शहर पुलिस ने करनाल मेरठ रोड पर बने अटल सेवा केंद्र पर छापामार कर कार्रवाई की. जिसमें 5 लैपटॉप, 1 सीपीयू, 3 मोबाइल फोन व नकली दस्तावेज बरामद किये गये. जिनके द्वारा केंद्र संचालक संजय व रामगोपाल लोगों से 8 से 10 हजार रुपये में जाली आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड बनाते थे.
ये भी पढ़ें:सिरसा: 5 लोगों पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप
शुक्रवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर की जाएगी पूछताछ
सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को अटल सेवा केंद्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को कल अदालत में पेश किया कर रिमांड हासिल किया जायेगा. रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जायेगी व मामले का खुलासा किया जायेगा.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: ज्वेलरी की दुकान से 40 लाख की चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार