ETV Bharat / crime

ट्रेनी मेट्रो स्टेशन कंट्रोलर ने आगरा नहर में लगाई छलांग, तलाश जारी

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 10:54 PM IST

फरीदाबाद में शुक्रवार को ट्रेनी मेट्रो स्टेशन कंट्रोलर ने नहर में छलांग लगा दी. ट्रेनी स्टेशन कंट्रोलर की पहचान सागर सिंह नागर के रूप में हुई है. पुलिस सागर की तलाश कर रही है.

Trainee Metro Station Controller jumped into the Agra Canal in faridabad
ट्रेनी मेट्रो स्टेशन कंट्रोलर ने आगरा नहर में लगाई छलांग, नहीं लगा कोई सुराग

फरीदाबाद: शहर के सेक्टर-2 स्थित आगरा नहर में एक ट्रेनी मेट्रो स्टेशन कंट्रोलर ने छलांग लगा दी. उसकी कार पुलिस ने बरामद कर ली है, लेकिन भी तक कंट्रोलर का सुराग नहीं मिला है. दमकलकर्मी और गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में जुटी है.

नहर में कूदने वाले स्टेशन कंट्रोल की पहचान सागर सिंह नागर के रूप में हुई है. वो घर से सुबह कार लेकर निकला था. पुलिस को उसकी कार सेक्टर-2 आगरा नहर के पास मिली है. कूदने वाला मेट्रोकर्मी तिगांव नवादा का रहने वाला बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: आशियाना सोसायटी में पानी की टंकी में डूबने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत

पुलिस को आगरा नहर के पास खड़ी मिली सागर की कार

जानकारी के अनुसार मेट्रो बदरपुर स्टेशन पर स्टेशन मैनेजर के पद पर तैनात रोहताश सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि शुक्रवार तड़के उनका बेटा सागर सिंह लापता है. पुलिस ने जब तलाश की. तो उन्हें एक कार सेक्टर-2 आगरा नहर के पास खड़ी मिली. पुलिस ने जब आसपास पूछताछ की तो पता चला कि एक युवक ने नहर में छलांग लगाई है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर: दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट के तालाब में डूबने से CISF के जवान की मौत

चार-पांच महीने से मेट्रो में ट्रेनिंग कर रहा था सागर

अग्रसेन चौकी प्रभारी एसआई विनोद कुमार का कहना है कि हो सकता है छलांग लगाने वाला सागर सिंह ही हो. मौके पर दमकलकर्मियों व गोताखोरों को बुलाकर सागर की तलाश की जा रही है, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं लगा. मेट्रो सूत्रों ने बताया कि सागर सिंह करीब 4-5 महीने से दिल्ली मेट्रो में कार्यरत है. चार महीने से वो स्टेशन कंट्रोलर की ट्रेनिंग कर रहा था. इसके पिता भी मेट्रो में हैं. मेट्रो कर्मी ने नहर में छलांग क्यों लगाई. इस बारे में परिजन अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: सोनीपत: गोहाना में नहर में डूबने से 20 साल की छात्रा की मौत

फरीदाबाद: शहर के सेक्टर-2 स्थित आगरा नहर में एक ट्रेनी मेट्रो स्टेशन कंट्रोलर ने छलांग लगा दी. उसकी कार पुलिस ने बरामद कर ली है, लेकिन भी तक कंट्रोलर का सुराग नहीं मिला है. दमकलकर्मी और गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में जुटी है.

नहर में कूदने वाले स्टेशन कंट्रोल की पहचान सागर सिंह नागर के रूप में हुई है. वो घर से सुबह कार लेकर निकला था. पुलिस को उसकी कार सेक्टर-2 आगरा नहर के पास मिली है. कूदने वाला मेट्रोकर्मी तिगांव नवादा का रहने वाला बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: आशियाना सोसायटी में पानी की टंकी में डूबने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत

पुलिस को आगरा नहर के पास खड़ी मिली सागर की कार

जानकारी के अनुसार मेट्रो बदरपुर स्टेशन पर स्टेशन मैनेजर के पद पर तैनात रोहताश सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि शुक्रवार तड़के उनका बेटा सागर सिंह लापता है. पुलिस ने जब तलाश की. तो उन्हें एक कार सेक्टर-2 आगरा नहर के पास खड़ी मिली. पुलिस ने जब आसपास पूछताछ की तो पता चला कि एक युवक ने नहर में छलांग लगाई है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर: दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट के तालाब में डूबने से CISF के जवान की मौत

चार-पांच महीने से मेट्रो में ट्रेनिंग कर रहा था सागर

अग्रसेन चौकी प्रभारी एसआई विनोद कुमार का कहना है कि हो सकता है छलांग लगाने वाला सागर सिंह ही हो. मौके पर दमकलकर्मियों व गोताखोरों को बुलाकर सागर की तलाश की जा रही है, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं लगा. मेट्रो सूत्रों ने बताया कि सागर सिंह करीब 4-5 महीने से दिल्ली मेट्रो में कार्यरत है. चार महीने से वो स्टेशन कंट्रोलर की ट्रेनिंग कर रहा था. इसके पिता भी मेट्रो में हैं. मेट्रो कर्मी ने नहर में छलांग क्यों लगाई. इस बारे में परिजन अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: सोनीपत: गोहाना में नहर में डूबने से 20 साल की छात्रा की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.