करनाल: चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के तीन चोरों को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया है.
दअरसल 22 जनवरी की रात को शराब ठेके के ऑफिस से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसमें आरोपियों ने करीब 15 हजार रुपये चोरी कर लिए. इस संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों अमन, सुमित और मनदीप उर्फ प्रदीप को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दस हजार पांच सौ रुपये बरामद कर लिए हैं.
चोरी की कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
पुलिस की पूछताछ में आरोपी सुमित व मनदीप ने इससे पहले निसिंग थाने के एरिया में चोरी की एक और वारदात को अंजाम देने की बात का खुलासा किया है. जिसमें आरोपियों ने 7 जनवरी की सुबह शाम्भली चौक निसिंग में एक मोबाइल फोन की दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर उसमें से दस मोबाइल पोन, मोबाइल चार्जर और कैश चोरी किया था.
ये भी पढ़ें: पानीपत: फांसी का फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या, घरेलू कलह बनी वजह
अन्य मामले में जमानत पर बाहर चल रहा था सुमित
पूछताछ में ये भी पता चला कि आरोपी सुमित के खिलाप पहले भी लड़ाई-झगड़े का एक मामला कैथल में रजिस्टर है. जिसमें आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा है. आरोपियों को अदालत में पेश किया गया.