कैथल: जिले के बरटा गांव में हुई एक शख्स की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. बता दें कि, बरटा गांव में जमीनी विवाद में 14 फरवरी को एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक युवक के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
क्या है मामला?
दरअसल बरटा गांव में जमीनी विवाद के चलते एक शख्स की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान संदीप(33) के रूप में हुई. संदीप का उसके चाचा के बेटों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर रविवार की रात को संदीप के चाचा के बेटों ने उसे घेर लिया. जिसके बाद उसके चचेरे भाईयों और उसकी पत्नियों ने मिलकर संदीप की गंडासी से हत्या कर दी. इस हत्या में 14 फरवरी को कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में दिनदहाड़े डबल मर्डर, कार में मिला युवक और युवती का शव
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के चाचा कृष्ण दत्त की शिकायत पर दो महिलाओं सहित कुल छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सीन ऑफ क्राइम पर साक्ष्य एकत्रित किए गए और जांच का जिम्मा सीआईए-2 पुलिस को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
इस दौरान सीआईए पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी राममेहर, विक्रम और इल्लू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया और बाकि आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: चचेरे भाई की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए युवक की हत्या
डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए थे. जिस संबंध में कार्रवाई करते हुए दो हेड कांस्टेबल और दो अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कैथल: जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों ने ही उतारा मौत के घाट