यमुनानगर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सिक्योरिटी में तैनात एक पुलिसकर्मी ने खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि यमुनानगर के गूंदियानी माजरी के रहने वाले इस पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार ली थी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक मृतक पुलिसकर्मी सीएम सिक्योरिटी(गुप्तचर विभाग) में तैनात था. मृतक का नाम जितेंद्र है. जिसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है और ये गूंदियानी माजरी का रहने वाला था. जितेंद्र ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. गोली उनकी कनपटी से पार होकर दीवार से टकराई. जिसकी वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर एसपी कमलदीप गोयल, डीएसपी रणधीर सिंह व थाना प्रभारी गुरदेव सिंह भी पहुंचे. उन्होंने मौके से सबूत जुटाए. बताया जा रहा है कि जितेंद्र दो दिन पहले घर आया था. यहां से दोपहर को फिर वापस ड्यूटी पर चला गया था. शुक्रवार को वो फिर ड्यूटी से वापस आया. अक्सर वो सर्विस रिवाल्वर साथ ले आता था. रात को वो अपने कमरे में था. जबकि उसकी मां व पिता अलग कमरे में सो रहे थे.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: शादी से एक माह पहले युवती लापता, परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत
बताया जा रहा है कि जितेंद्र ने गांव की ही युवती से लव मैरिज की थी. इस शादी से पांच साल का बेटा व एक बेटी है. जिस समय ये वारदात हुई. उस समय जितेंद्र की पत्नी मायके गई हुई थी. मृतक के पिता प्यारेलाल का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है. घर में किसी तरह का कोई तनाव नहीं था.