ETV Bharat / crime

हांसी: पुलिस से सुरक्षा मांगने आए थे महंत पंचमपुरी, हिरासत में लिए गए

सुरक्षा की मांग को लेकर समाधा मंदिर के महंत पंचमपुरी एसपी से मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस ने महंत पंचमपुरी को हिरासत में ले लिया. बता दें कि, महंत पंचमपुरी पर जगन्नाथ पुरी मठ के पूर्व महंत पर गोली चलवाने का आरोप है.

Police arrested samadha temple Mahant in firing case Hansi
महंत पंचमपुरी हिरासत फायरिंग केस हांसी
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 1:27 PM IST

हिसार: हांसी के समाधा मंदिर के महंत पंचमपुरी एसपी नितिका गहलोत से सुरक्षा की मांग को लेकर मुलाकात करने पहुंचे. मुलाकात के दो घंटे के बाद पंचमपुरी को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. शाम करीब 8 बजे पुलिस पूजा पाठ के लिए महंत पंचमपुरी को मंदिर लेकर आई और बाद में पुलिस महंत को वापस अपने साथ लेकर चली गई.

ये भी पढ़ें: हिसार के दादा काला पीर मठ के महंत ने बताया नशा तस्करों से जान का खतरा

गौरतलब है कि, महंत चंदनपुरी पर फायरिंग करवाने के आरोपी समाधा मंदिर के महंत पंचमपुरी अपने समर्थकों के साथ एसपी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने महंत पंचमपुरी को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की. वहीं महंत चंदनपुरी के समर्थकों ने भी एसपी से मिलकर सुरक्षा की मांग की है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

एसपी ने शाम तक दोनों महंत चंदनपुरी और पंचमपुरी को सुरक्षा मुहैया करा दी थी. महंत पंचमपुरी के समर्थन में आए लोगों ने फायरिंग में घायल महंत चंदपुरी के आरोपों को निराधार बताया. उधर पुलिस की जांच जारी है और मंदिर से सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं. इसके अलावा मंदिर से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हिसार के कोथ कला डेरे के महंत पर तेजधार हथियार से हमला

जगन्नाथ पुरी मठ के पूर्व महंत पर मंगलवार को हुई थी फायरिंग

बता दें कि, बीते मंगलवार को जगन्नाथ पुरी मठ के पूर्व महंत व समाधा मंदिर में मैनेजर रह चुके चंदनपुरी पर बरवाला रोड पर फायरिंग हुई थी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जानलेवा हमले में एक गोली महंत के पेट में लगी थी व शरीर पर काफी जगह छर्रे लगे थे. महंत चंदनपुरी ने हमला करवाने का आरोप समाधा मंदिर के गद्दीनशीन महंत पंचमपुरी व दो अन्य व्यक्तियों पर लगाया था. इसके बाद पुलिस ने बयानों के आधार पर महंत पंचमपुरी व दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें: कृषि कानून वापस नहीं लिया तो अनशन पर बैठेंगे 10 हजार लोग: महंत जसबीर दास

दोनों के बीच विवाद को रोकने के लिए पुलिस ने मुहैया कराई सुरक्षा

वहीं हांसी की पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने बताया कि दोनों महंतों के बीच विवाद के चलते महंत चंदनपुरी व समाधा मंदिर के महंत पंचमपुरी को देर शाम सुरक्षा प्रदान की गई है. ताकि दोनों के बीच किसी भी प्रकार से कोई भी वाद-विवाद न हो सके. इससे पहले दोनों महंतों के समर्थकों ने मुझसे सुरक्षा की मांग की थी.

हिसार: हांसी के समाधा मंदिर के महंत पंचमपुरी एसपी नितिका गहलोत से सुरक्षा की मांग को लेकर मुलाकात करने पहुंचे. मुलाकात के दो घंटे के बाद पंचमपुरी को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. शाम करीब 8 बजे पुलिस पूजा पाठ के लिए महंत पंचमपुरी को मंदिर लेकर आई और बाद में पुलिस महंत को वापस अपने साथ लेकर चली गई.

ये भी पढ़ें: हिसार के दादा काला पीर मठ के महंत ने बताया नशा तस्करों से जान का खतरा

गौरतलब है कि, महंत चंदनपुरी पर फायरिंग करवाने के आरोपी समाधा मंदिर के महंत पंचमपुरी अपने समर्थकों के साथ एसपी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने महंत पंचमपुरी को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की. वहीं महंत चंदनपुरी के समर्थकों ने भी एसपी से मिलकर सुरक्षा की मांग की है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

एसपी ने शाम तक दोनों महंत चंदनपुरी और पंचमपुरी को सुरक्षा मुहैया करा दी थी. महंत पंचमपुरी के समर्थन में आए लोगों ने फायरिंग में घायल महंत चंदपुरी के आरोपों को निराधार बताया. उधर पुलिस की जांच जारी है और मंदिर से सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं. इसके अलावा मंदिर से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हिसार के कोथ कला डेरे के महंत पर तेजधार हथियार से हमला

जगन्नाथ पुरी मठ के पूर्व महंत पर मंगलवार को हुई थी फायरिंग

बता दें कि, बीते मंगलवार को जगन्नाथ पुरी मठ के पूर्व महंत व समाधा मंदिर में मैनेजर रह चुके चंदनपुरी पर बरवाला रोड पर फायरिंग हुई थी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जानलेवा हमले में एक गोली महंत के पेट में लगी थी व शरीर पर काफी जगह छर्रे लगे थे. महंत चंदनपुरी ने हमला करवाने का आरोप समाधा मंदिर के गद्दीनशीन महंत पंचमपुरी व दो अन्य व्यक्तियों पर लगाया था. इसके बाद पुलिस ने बयानों के आधार पर महंत पंचमपुरी व दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें: कृषि कानून वापस नहीं लिया तो अनशन पर बैठेंगे 10 हजार लोग: महंत जसबीर दास

दोनों के बीच विवाद को रोकने के लिए पुलिस ने मुहैया कराई सुरक्षा

वहीं हांसी की पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने बताया कि दोनों महंतों के बीच विवाद के चलते महंत चंदनपुरी व समाधा मंदिर के महंत पंचमपुरी को देर शाम सुरक्षा प्रदान की गई है. ताकि दोनों के बीच किसी भी प्रकार से कोई भी वाद-विवाद न हो सके. इससे पहले दोनों महंतों के समर्थकों ने मुझसे सुरक्षा की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.