चंडीगढ़/अलवर. पपला कांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पपला गुर्जर के साथी महिपाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है, जिसको हरियाणा से पुलिस लेकर आ रही है. वहीं, पपला की निशानदेही पर AK 47 रायफल, दो विदेशी पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
बहरोड़ थाने से फरार होने के बाद भारत के 14 राज्यों के ढाई सौ से अधिक छोटे-बड़े शहरों में पुलिस द्वारा सर्च करने के बाद पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया था.
पपला गुर्जर 2017 में महेंद्रगढ़ कोर्ट से पेशी के दौरान गैंग के सदस्यों के द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद फरार हुआ था. उसके बाद बहरोड़ पुलिस ने उसे पकड़ा था. तब 6 सितंबर 2019 को बहरोड़ थाने पर उसके गैंग के सदस्यों ने फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद पपला फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें: पानीपत: गांव कालखा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 5 को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत
पुलिस इस मामले में अब तक 33 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. आईजी जयपुर रेंज हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि पपला गुर्जर फिलहाल एसओजी की रिमांड पर चल रहा है. पूछताछ के बाद पपला की निशानदेही पर हरियाणा के कसोला थाना क्षेत्र में स्थित सुने खंडहरनुमा मकान में महिपाल गुर्जर के पास एके 47 राइफल, 2 विदेशी पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने महिपाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:नूंह: ओएलएक्स साइट के माध्यम से लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार