पानीपत: सीआईए -1 की टीम ने चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियो की पहचान सन्नी उर्फ गोगा पुत्र हंसराज निवासी पानीपत और संतोष पुत्र टाप बहादुर निवासी थर्मल कॉलोनी पानीपत के रूप मे हुई है. आरोपियों बीती 9 जनवरी को जाटल रोड से एक शख्स से मोबाइल छिनकर भाग गए थे.
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद आरोपियो को पानीपत के छोटुराम चौक से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपीयों से चार बाइक बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने शातिर बाइक चोर को किया गिरफ्तार
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने चार वारदातों को कबूला है. आरोपियों ने बताया कि 20 दिन पहले पानीपत की बीएमके मार्केट से एक बाइक चोरी की थी. वहीं करीब एक महीने पहले एनके टावर के पास से एक और बाइक चोरी की थी और दो महीने पहले जीटी रोड से एक बाइक चोरी की थी. वहीं करीब 6 महीने पहले पूरेवाल कॉलोनी मॉडल टाउन से एक बाइक चोरी की थी.