करनाल: सीएम सिटी पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम द्वारा एक आरोपी को चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया गया है. टीम द्वारा 14 अप्रैल को आरोपी वीरभान को विश्वसनीय सूचना पर बांसा-पक्का खेड़ा रोड से काबू किया गया. आरोपी के कब्जे से 02 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की गई. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना निसिंग में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 के तहत मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि उसने ये चूरा पोस्त को गावं कतलेहड़ी के पास एक ढाबे से किसी ट्रक ड्राईवर से खरीदी थी. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी चूरा पोस्त बेचने व खाने का आदतन अपराधी है. इससे पहले भी आरोपी चूरा पोस्त सहित तीन बार गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ इस संबंध में तीन मामले थाना निसिंग में दर्ज हैं और इन मामलों में फिलहाल जमानत पर चल रहा है. आरोपी वीरभान को पुलिस ने अदालत में पेश कर जेल भेज दिया.