यमुनानगर: पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशीले पदार्थों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया.
पुलिस अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दामला के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है. इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, एएसआई राकेश, एएसआई जसबीर हैप्पी, अमरजीत, महिला मुख्य सिपाही सरस्वती की टीम का गठन किया गया.
टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया. जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ. मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉ. ललित सैनी को बुलाया गया. पूछताछ में आरोपी की पहचान दामला निवासी नरेश उर्फ काला सेवाराम के नाम से हुई. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: प्रताप नगर पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 10 हजार 840 नशीले कैप्सूल बरामद