करनाल: जिले के घरौंडा हल्के में कई बार लुटेरों ने व्यापारियों को अपना निशाना बनाया है. घरौंडा हल्के में लुटेरों ने एक बार फिर से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. शुक्रवार देर शाम को 3 हथियारबंद नकाबपोश बाइक पर सवार होकर आए और बाजार स्थित जुनेजा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक विनोद जुनेजा के ऊपर बंदूक तानकर रुपये वाले थैले की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें: पानीपत: गांव जलालपुर के पूर्व सरपंच के बेटे ने गोली मारकर की खुदकुशी
दुकान पर काम करने वाले मजदूर अमरेश ने बताया कि बदमाशों ने दुकान पर आते ही खींचतान शुरू कर दी. एक बदमाश के हाथ में बर्फ वाला सुआ था और दूसरे के हाथ में बंदूक. रुपयों के थैले की मांग करते-करते उन्होंने लाला विनोद जुनेजा पर गोली चला दी. गोली लाला के पेट में लगी है.
इसके बाद बदमाश दुकान से बाहर निकलकर गोली चलाते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं व्यापारी को गंभीर हालत में इलाज के लिए करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की कई टीमों ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी को खंगाला गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को कई साक्ष्य हाथ लगे हैं.
घरौंडा थाना प्रभारी मोहनलाल ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज में तीनों युवकों की तस्वीरें सामने आई हैं. तीनों ने मास्क पहन रखे हैं. अभी और भी सीसीटीवी खंगाले जाएंगे. जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: ऑटो यूनियन प्रधानी को लेकर था विवाद, भाड़े के शूटर्स से करवाई मनीष की हत्या
वहीं इस वारदात के बाद घरौंडा हल्के में दहशत का माहौल बन गया है. व्यापारियों का कहना है कि लूट और हत्या की वारदातों का होना इस हल्के में आम बात हो गई है. वहीं अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इस वारदात के आरोपियों को काबू करती है.