पानीपत: जिले में एक महिला ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान करनाल निवासी मोनिका के रूप में हुई है. आत्महत्या के पीछे की वजह मानसिक स्थिति ठीक नहीं होना बताया जा रहा है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
दरअसल करनाल के विकास नगर में रहने वाली 32 साल की मोनिका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. जिसके चलते मोनिका बिना किसी को बताए घर से निकल गयी और पानीपत में आकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें: पलवल: नाबालिग का अपहरण के बाद गैंग रेप करने वाले दोनों आरोपी काबू
जांच अधिकारी राजीव ने बताया कि उन्हें एक महिला की शव रेलवे ट्रैक पर होने की सूचना मिली. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त करा इसकी सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने कहा कि मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.