महेंद्रगढ़: शनिवार की रात अटेली में दो ग्रुप के कुछ युवक हथियार लेकर आमने-सामने हो गए. वो तो समय पर पुलिस को सूचना मिल गई और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर पांच युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. दोनों ग्रुप के युवक पिस्टल, लाठी-डंडे लेकर क्रेटा और थार गाड़ी से पहुंचे थे. क्षेत्र के लोग पुलिस द्वारा की गई तत्परता पूर्वक कार्रवाई को लेकर उनकी पीठ थपथपा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:पानीपत में पुलिस हिरासत में बहा खून, चाचा ने भतीजे पर किया डंडे से जानलेवा हमला
दरअसल शनिवार रात करीब 11:30 बजे शहर के चौराहे पर अचानक तेज गति से क्रेटा और थार गाड़ी पहुंची और उनमें से कुछ युवक उतर कर आपस में वाद-विवाद करने लगे. ये मंजर देखकर स्थानीय लोगों को यह समझते देर नहीं लगी कि दोनों ग्रुप के बीच मारपीट की घटना होने वाली है. उन्होंने तुरंत पुलिस थाने पर फोन कर इसकी जानकारी दी.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेंद्र यादव बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे. पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर युवकों को चेतावनी दी. भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर युवक मौके से भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने मौके से 5 युवाओं को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने उनकी थार और क्रेटा गाड़ी भी जब्त कर ली. जब दोनों गाड़ियों की तलाशी ली गई. तो उनमें से पिस्टल, लाठी-डंडे आदि सामान मिला. दोनों ग्रुप किस बात को लेकर आमने-सामने हुए और उनके बीच विवाद चल रहा था. ये पुलिस जानने का प्रयास कर रही है. गिरफ्तार युवकों के नाम युवकों के नाम संदीप बजाड़, राजू उर्फ संजू, जितेंद्र सुजापुर, प्रवीण गंडाला, अमित बजाड़ है.
ये भी पढ़ें: सिरसा सफाई दरोगा पर हमला: कार्रवाई ना होने से नाराज सफाई कर्मचारियों का धरना
क्षेत्र में असामाजिक तत्व को नहीं रहने देंगे- एसएचओ
अटेली थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि हम लगातार असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. यहीं कारण है कि शनिवार को जब हमें सूचना मिली तो भारी संख्या में पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और 5 को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी को कोर्ट के सामने पेश कर दिया.