अंबाला: शहर के गांव गरनाला में मंदिर के पास खाली जमीन पर चारदीवारी बनाने काे लेकर दाे पक्षाें में झगड़ा हाे गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि ईंट-पत्थर तक चल गए. एक पक्ष जहां मंदिर के सामने पड़ी जगह पर चारदीवारी का निर्माण कर रहा था. ताे दूसरे पक्ष ने गाेचरांद की जमीन बता विराेध किया. इसी बीच दाेनाें पक्ष भिड़ गए. सूचना पाकर पंजाेखरा थाना पुलिस माैके पर पहुंची. दाेनाें पक्षाें के घायलाें काे सिटी सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.
एक पक्ष के अमरजीत का कहना है कि चारदीवारी कर जबरन गाेचरांद की जमीन काे मंदिर में मिलाकर कब्जा किया जा रहा है. दूसरे पक्ष के बलजीत सिंह कहना है कि मंदिर के सामने धर्मशाला बनी हुई है. इसकी चारदीवारी की नींव भरी हुई है. चारदीवारी की जा रही थी, जिसका गांव के कुछ लाेग विराेध कर रहे थे. उन्हाेंने झगड़ा किया.
वहीं पंजाेखरा थाना एसएचओ माेहनलाल ने बताया कि घायलाें के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. बयान दर्ज करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. वहीं अंबाला ब्लॉक बीडीपीओ दलजीत सिंह ने कहा कि जिस जमीन पर चारदीवारी बनाई जा रही है. उस जमीन से संबंधित रिकॉर्ड को चेक किया जा रहा है. इसके लिए ग्राम सचिव की ड्यूटी भी लगाई गई है. शुक्रवार को वो रिकॉर्ड चेक कर बताएंगे कि जमीन किसकी है.
ये भी पढ़ें: रिंकू हत्याकांड:चश्मदीद गवाह साढ़े 4 साल के बेटे का अदालत में बयान दर्ज