ETV Bharat / crime

पानीपत नरकंकाल मामला: आरोपी के बेटे व पत्नि को सीआईए पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार - पानीपत नरकंकाल मामला अपडेट

पानीपत में एक मकान की खुदाई के दौरान 3 कंकाल मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति, पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

cia arrested accused son and wife from UP in panipat triple murder case
पानीपत नरकंकाल मामला
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 11:06 AM IST

पानीपत: सीआईए पुलिस टीम ने हत्या करके सुबूतों को नष्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस ने आरोपी के बेटे मोहम्मद सकीर व आरोपी की पत्नी नुरजहां को यूपी के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है. आरोपी अहसान सैफी की पत्नी नूरजहां और उसके लड़के साकिर से मृतका नाजनीन का सामान (फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी, गद्दे, ट्रॉली बैग) का बिल बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपिोयं को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें:पानीपत: मकान में खुदाई के दौरान मिले 3 कंकाल, पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ की जांच शुरू

क्या खुलासा किया मुख्यारोपी अहसान ने?

आरोपी अहसान ने प्रारंभिक पूछताछ मे बताया था कि उसने shaadi.com के माध्यम से मुम्बई की रहने वाली एक महिला से शादी की थी. शादी के बाद उसने शिव नगर में एक मकान लिया था. जिसमे वो अपनी प्रेमिका व उसके दोनों बच्चों के साथ रहने लगा. जो कुछ समय बाद जब आरोपी अपनी पहले वाली पत्नी के पास यूपी में जाता था. तो उसकी दूसरी पत्नी उसको रोकती थी. उसकी ये बात अहसान को बुरी लगने लगी, तो उसने उसको मारने की नियत से रात को नशे की गोली दुध मे मिलाकर अपनी प्रेमिका और दोनों बच्चों को दे दी और कमरे के अंदर आग की अंगीठी जला दी.

ये भी पढ़ें: पानीपत नरकंकाल मामला: एहसान ने ही ढाई साल पहले पत्नी और दो बच्चों को मारकर किया था दफन

जब उसने सुबह उठकर देखा, तो उसकी प्रेमिका और उसके दोनों बच्चे मरे हुए मिले. जिनको उसने मकान के अंदर एक गढ्ढा खोदा और उसने तीनों शवों को दफना दिया. उसके कुछ दिनों बाद उसने मकान को पवन नाम के एक व्यक्ति को बेच दिया था. उसके बाद पवन ने भी अपना मकान किसी और को किराए पर दे दिया था.

सीआईए पुलिस टीम ने हत्या करके सुबुतों को नष्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करके 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है. पुलिस द्वारा आरोपी के बेटे मोहम्मद सकीर पुत्र अहसान सैफी, व आरोपी की पत्नि नुरजहां पत्नि अहसान सैफी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अहसान सैफी की पत्नी नूरजहां और उसके लड़के साकिर से मृतक नाजनीन का समान (फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी, गद्दे, ट्रॉली बैग) सामान का बिल बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल में भेज दिया गया

ये भी पढ़ें: कंकाल मिलने का मामला: ऐसे चींटियों के कारण ट्रिपल मर्डर मामले का हुआ खुलासा

आरोपी के पत्नी और बेटे ने क्यों छुपाई हत्या की वारदात?

आरोपी नूरजहां व उसके लड़के साकिर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम दोनों मां-बेटे जनवरी 2017 में पानीपत शादी में आए हुए थे. तो हम दोनों एहसान के पास शिवनगर मकान पर गए. तो मकान पर नाजनीन व दोनों बच्चे नहीं थे और मकान में सारा सामान था.

जिसके बाद हम दोनों ने एहसान से नाजनीन व बच्चों के बारे में बार-बार पूछने लगे. जिसपर एहसान ने बताया कि मैंने वो दोनों बच्चे सोहेल व सरफराज व नाजनीन को नींद की गोलियां दूध में मिलाकर कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर उनकी हत्या कर दी है और तीनों को इसी मकान में फर्श तोड़कर गड्ढा खोदकर दफन कर दिया है. नाजनीन के पास काफी रुपये थे जो मैंने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं. उन पैसों से मैं तुम्हारे लिए मुजफ्फरनगर में मकान खरीद दूंगा. ये बात किसी से मत कहना.

ये भी पढ़ें: दूसरी शादी के बारे में पता लगने पर युवक ने रची ऐसी साजिश, सुसराल वालों के उड़ गए होश

जिसके बाद अहसान ने हम दोनों को नाजनीन का सामान, कपड़े व कागजात, चेक बुक, पासबुक, एटीएम फोटो व अन्य कागजात गाड़ी किराए पर करके अपने मकान मुजफ्फरनगर ले गए थे. जिसके बाद अहसान ने नाजनीन के पैसों से हमारे नाम से रहमानिया कॉलोनी मुजफ्फरनगर में मार्च 2017 में मकान खरीद कर दे दिया था. दोनों आरोपियों ने बताया कि नाजनीन का सामान हम दोनों ने इस्तेमाल किया है और नाजनीन के कागजात, चेक बुक, पासबुक, एटीएम, फोटो वगैरह को यहीं घर में चूल्हे में जलाकर नष्ट कर दिया था.

पानीपत: सीआईए पुलिस टीम ने हत्या करके सुबूतों को नष्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस ने आरोपी के बेटे मोहम्मद सकीर व आरोपी की पत्नी नुरजहां को यूपी के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है. आरोपी अहसान सैफी की पत्नी नूरजहां और उसके लड़के साकिर से मृतका नाजनीन का सामान (फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी, गद्दे, ट्रॉली बैग) का बिल बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपिोयं को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें:पानीपत: मकान में खुदाई के दौरान मिले 3 कंकाल, पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ की जांच शुरू

क्या खुलासा किया मुख्यारोपी अहसान ने?

आरोपी अहसान ने प्रारंभिक पूछताछ मे बताया था कि उसने shaadi.com के माध्यम से मुम्बई की रहने वाली एक महिला से शादी की थी. शादी के बाद उसने शिव नगर में एक मकान लिया था. जिसमे वो अपनी प्रेमिका व उसके दोनों बच्चों के साथ रहने लगा. जो कुछ समय बाद जब आरोपी अपनी पहले वाली पत्नी के पास यूपी में जाता था. तो उसकी दूसरी पत्नी उसको रोकती थी. उसकी ये बात अहसान को बुरी लगने लगी, तो उसने उसको मारने की नियत से रात को नशे की गोली दुध मे मिलाकर अपनी प्रेमिका और दोनों बच्चों को दे दी और कमरे के अंदर आग की अंगीठी जला दी.

ये भी पढ़ें: पानीपत नरकंकाल मामला: एहसान ने ही ढाई साल पहले पत्नी और दो बच्चों को मारकर किया था दफन

जब उसने सुबह उठकर देखा, तो उसकी प्रेमिका और उसके दोनों बच्चे मरे हुए मिले. जिनको उसने मकान के अंदर एक गढ्ढा खोदा और उसने तीनों शवों को दफना दिया. उसके कुछ दिनों बाद उसने मकान को पवन नाम के एक व्यक्ति को बेच दिया था. उसके बाद पवन ने भी अपना मकान किसी और को किराए पर दे दिया था.

सीआईए पुलिस टीम ने हत्या करके सुबुतों को नष्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करके 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है. पुलिस द्वारा आरोपी के बेटे मोहम्मद सकीर पुत्र अहसान सैफी, व आरोपी की पत्नि नुरजहां पत्नि अहसान सैफी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अहसान सैफी की पत्नी नूरजहां और उसके लड़के साकिर से मृतक नाजनीन का समान (फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी, गद्दे, ट्रॉली बैग) सामान का बिल बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल में भेज दिया गया

ये भी पढ़ें: कंकाल मिलने का मामला: ऐसे चींटियों के कारण ट्रिपल मर्डर मामले का हुआ खुलासा

आरोपी के पत्नी और बेटे ने क्यों छुपाई हत्या की वारदात?

आरोपी नूरजहां व उसके लड़के साकिर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम दोनों मां-बेटे जनवरी 2017 में पानीपत शादी में आए हुए थे. तो हम दोनों एहसान के पास शिवनगर मकान पर गए. तो मकान पर नाजनीन व दोनों बच्चे नहीं थे और मकान में सारा सामान था.

जिसके बाद हम दोनों ने एहसान से नाजनीन व बच्चों के बारे में बार-बार पूछने लगे. जिसपर एहसान ने बताया कि मैंने वो दोनों बच्चे सोहेल व सरफराज व नाजनीन को नींद की गोलियां दूध में मिलाकर कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर उनकी हत्या कर दी है और तीनों को इसी मकान में फर्श तोड़कर गड्ढा खोदकर दफन कर दिया है. नाजनीन के पास काफी रुपये थे जो मैंने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं. उन पैसों से मैं तुम्हारे लिए मुजफ्फरनगर में मकान खरीद दूंगा. ये बात किसी से मत कहना.

ये भी पढ़ें: दूसरी शादी के बारे में पता लगने पर युवक ने रची ऐसी साजिश, सुसराल वालों के उड़ गए होश

जिसके बाद अहसान ने हम दोनों को नाजनीन का सामान, कपड़े व कागजात, चेक बुक, पासबुक, एटीएम फोटो व अन्य कागजात गाड़ी किराए पर करके अपने मकान मुजफ्फरनगर ले गए थे. जिसके बाद अहसान ने नाजनीन के पैसों से हमारे नाम से रहमानिया कॉलोनी मुजफ्फरनगर में मार्च 2017 में मकान खरीद कर दे दिया था. दोनों आरोपियों ने बताया कि नाजनीन का सामान हम दोनों ने इस्तेमाल किया है और नाजनीन के कागजात, चेक बुक, पासबुक, एटीएम, फोटो वगैरह को यहीं घर में चूल्हे में जलाकर नष्ट कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.