रेवाड़ी: रविवार को एक युवक का शव अनाज मंडी के नजदीक जली हुई हालत में पड़ा मिला. सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचकर शव का मुआयना किया. मृतक के भाई ने बावल निवासी हलवाई व एक अन्य युवक पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए बावल थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
बावल के डीएसपी राजेश कुमार चेची ने बताया कि बावल थाना पुलिस को सूचना मिली कि अनाज मंडी के निकट एक युवक का शव जली हुई हालत में पड़ा हुआ है. सूचना के बाद वो और बावल थाना एसएचओ एसआइ धर्मबीर सिंह मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया. मृतक की शिनाख्त बावल के गुजरान चौक निवासी नरेंद्र उर्फ सोनू के रूप में हुई है.
हलवाई के साथ गया था नरेंद्र
मृतक का भाई राजेश कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई नरेंद्र उर्फ सोनू गुजरान चौक निवासी समुंद्र हलवाई के साथ सहायक का काम करता था. उसके साथ अलवर के गांव डिंगली निवासी अजीत भी नरेंद्र के साथ काम करता था.
चार फरवरी को दोनों समुद्र हलवाई के साथ गांव रूध में काम करने गए थे और वापस घर नहीं आए थे. जब उसने नरेंद्र के बारे में समुद्र हलवाई से पूछताछ की. तो उसने बताया कि वो रात को नरेंद्र व अजीत को गुजरान चौक पर छोड़ कर अपने घर चला गया था. उसके बाद नहीं पता दोनों कहां गए.
ये भी पढ़ें: कलयुगी पिता ने 7 साल की बेटी की कुल्हाड़ी से की हत्या
डीएसपी ने बताया कि राजेश ने समुद्र व अजीत पर उसके भाई नरेंद्र की हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और समुंद्र व अजीत के खिलाफ हत्या व सबूत मिटाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: अमीन हत्याकांड के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार