हिसार: जिले के सरसौद-बिचपड़ी के रास्ते में गाड़ी सवार ज्वेलर कर्मियों से 25 लाख रुपये और 1560 ग्राम सोना लूट के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर चार-चार दिन के रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें:नहीं मिला शराब पर डिस्काउंट तो लूट लिया ठेका, तीन आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि, पुलिस ने शुक्रवार को पनिहार चक निवासी 25 वर्षीय सुनील उर्फ टाइगर, इंद्रा कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय साहिल, लाहोरिया चौक निवासी 19 वर्षीय मयंक, भाठला निवासी 27 वर्षीय नरेश और भाठला निवासी 21 वर्षीय अंकित को गिरफ्तार किया था. इनमें से अंकित को मलिक चौक से व बाकी चारों आरोपियों को चौधरीवास बस अड्डे से गिरफ्तार किया था.
मुख्य आरोपी पर पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम
रिमांड अवधि में पुलिस आरोपियों के कब्जे से वारदात में उपयोग किए हथियार बरामद करेगी. इसके अलावा आरोपियों के अन्य साथियों के ठिकानों के बारे में भी पता लगाएगी. मामले में पुलिस मुख्य आरोपी शमशेर उर्फ लालू व अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. पुलिस ने शमशेर उर्फ लालू की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा है.
ये भी पढ़ें: जुलाना में आढ़ती से लूट, पिस्तौल के बल पर एक लाख 80 हजार रुपये छीने
क्या है मामला?
मामले के संबंध में पंजाब के मोगा जिले के गुलशन गर्ग ने वीरवार को बरवाला थाने में केस दर्ज करवाया था. उल्लेखनीय है कि गुलशन गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि हिसार के रामस्वरूप ज्वेलर के साथ उनकी डील होती है. गुलशन ने बताया था कि उनके कर्मी बलजीत सिंह और मनप्रीत कौर वीरवार को हिसार गए थे और उनके पास 1560 ग्राम सोना व 25 लाख रुपये थे. शाम करीब साढ़े चार बजे बलजीत ने उसे फोन कर लूट की जानकारी दी. मामले में पुलिस ने बरवाला थाने में धारा 392, 341 और 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा शुक्रवार को डीएसपी रोहताश सिंह ने पत्रकार वार्ता कर किया था.