रोहतक: शहर की चिन्योट कॉलोनी में रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला की शिनाख्त यूपी की रहने वाली निशा के रूप में हुई है, जो फिलहाल अपने परिवार के साथ शहर की देव कॉलोनी में रहती थी. बताया जा रहा है कि महिला के सिर पर तेजधार हथियार से वार कर हत्या की गई है.
सोमवार दोपहर से लापता थी महिला
मिली जानकारी के अनुसार महिला कल दोपहर 1 बजे से लापता थी. घटना की सूचना पर निशा के पति व बेटा मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. फिलहाल हत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है.
मृतका के परिजन ने बताया कि देव कॉलोनी में रहने वाली यूपी की निशा कल दोपहर 1 बजे घर से लापता हुई थी. तभी से परिजन निशा की तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन आज सुबह पता चला कि चिन्योट कॉलोनी रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रैक पर एक महिला का शव पड़ा है, जिसके सिर में चोट मारकर हत्या की गई है. परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने निशा की शिनाख्त की.
ये भी पढ़ें- रोहतक: गांव चमारिया में हुई हत्या के मामले में दो शार्प शूटर गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई और जीआरपी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया. प्रारंभिक जांच में निशा के सिर पर किसी तेजधार हथियार से वार कर हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक का पति प्रताप का कहना है कि उन्हें किसी पर भी हत्या का शक नहीं है, लेकिन वे चाहते हैं कि मामले की जांच कर हत्यारे का पता लगाया जाए.
वहीं जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि लगभग सुबह 6 बजे उन्हें रेलवे ट्रैक पर महिला की लाश मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा तो प्रारंभिक दृष्टि में मामला हत्या का लग रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है. जिस तरह के भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 20 वर्षीय मानसी तीन दिन से थी लापता, अब गांव के ही तालाब में मिला शव