रोहतक: रविवार शाम को आई तेज आंधी, तूफान और बारिश ने जिला प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है. रोहतक अनाज मंडी में खुले में रखा अनाज बारिश के कारण भीग गया जिसके बाद आढ़तियों को भारी नुकसान होने की आशंका है, जबकि प्रशासन दावे कर रहा था कि अनाज को रखने की संपूर्ण व्यवस्था है. हालांकि प्रशासन के ये दावे खोखले सबाति हुए.
मौसम विभाग कई दिनों से चेतावनी दे रहा था कि 3 से 6 मई के बीच भारी बारिश, आंधी और तूफान आने की आशंका है, लेकिन चेतावनी के बाद भी प्रसाशन ने कोई सबक नहीं लिया. कल देर शाम को आई तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश ने किसानों की चिंता तो बड़ा ही दी थी साथ में प्रशासन द्वारा किए गए दावों की भी पोल खोल कर रख दी.
ये भी पढ़ें- युवक ने पहले युवती को चाकू मारा फिर खुद को, दोनों गंभीर घायल
रोहतक की अनाज मंडी में खुले में रखा हजारों क्विंटल गेहूं बारिश के कारण भीग गया. इसके बाद आढ़तियों को भारी नुकसान होने की आशंका है. गेहूं की बोरियां खुले में रखी गई थीं और बारिश का पानी आसपास जमा हो गया. यह स्थिति अनाज मंडी में शेड न होने की कारण उत्पन्न हुई है. इससे पहले प्रशासन दावा करता रहा है कि वह गेहूं की आवक के साथ-साथ उठान भी कर रहा है, लेकिन बारिश के बाद सामने आई तस्वीरों ने प्रशासन की पोल खोल दी है.
गौरतलब है कि प्रशासन हर साल की तरह इस बार भी दावे कर रहा था कि एक दाने का भी नुकसान नहीं होने दिया जाएगा लेकिन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि गेहूं की बोरियों के चारों तरफ बारिश का पानी किस तरह से इकट्ठा हो रखा है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, रोहतक में हुआ अंतिम संस्कार