ETV Bharat / city

ईमानदार लोगों को ईडी से डरने की जरूरत नहीं: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल

रोहतक में केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) में सबसे ज्यादा पदक लाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने ईडी के बारे में जिक्र करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की उपल्बधियों के बारे में भी बताया.

Commonwealth Games
Etv Bharatईमानदार लोगों को ईडी से डरने की जरूरत नहीं
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 12:34 PM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राष्ट्रमंडल खेल में मेडल जीने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने हरियाणा के खिलाड़ियों के द्वारा सबसे ज्यादा पदक लाने पर खुशी भी जताई. उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा मेडल (Medal Won CWG 2022) जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. इसके साथ ही आयुष मंत्री ने ईडी के बारे में भी बात की और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के विषय में पत्रकारों से चर्चा की.

डबल इंजन की सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए: पत्रकारों से बातचीत के दौरान आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य प्रदेश में कराए हैं. रोहतक के कैनाल विश्राम गृह में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पारदर्शी तरीके कार्य कर रही है और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है. सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रदेश और देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने का मन बना चुकी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की जनता में नया आत्मविश्वास जागृत हुआ है. सरकार द्वारा सुशासन के माध्यम से जनता तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है. प्रधानमंत्री द्वारा देश के विकास की गति को बढ़ाने के लिए गति शक्ति योजना शुरू की गई है.

ईमानदार लोगों को ईडी से डरने की जरूरत नहीं

ईमानदार लोगों को ईडी से डरने की जरूरत नहीं: ईडी के सवाल पर सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Union Minister Sarbananda Sonowal on ED) एक स्वतंत्र एजेंसी है. सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन के माध्यम से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने अपने शासनकाल के दौरान देश में आपातकाल लागू किया था. उन्होंने कहा कि ईमानदार लोगों को प्रवर्तन निदेशालय व अन्य सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई से डरने की जरूरत नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शहर के विकास की सभी परियोजनाओं को तुरंत शुरू करवाया जायेगा जिससे लोगों को इनका पूरा लाभ मिल सके.

6 गुना तक बढ़ा आयुष मंत्रालय का बजट: केंद्रीय आयुष मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले आयुष केवल एक विभाग था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की प्राचीन विज्ञान को आगे बढ़ाते हुए आयुष मंत्रालय का गठन किया और सरकार द्वारा आयुष मंत्रालय के बजट को 6 गुना तक बढ़ाया गया. उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में आयुष उत्पादों से देशवासियों को असाध्य बीमारियों से भी राहत मिलती थी. उन्होंने चाबहार बंदरगाह के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि यह बंदरगाह मध्य एशिया और दक्षिण एशिया को जोड़ने में महत्वपूर्ण साबित होगी. इस बंदरगाह से देश को आर्थिक लाभ के साथ-साथ कूटनीतिक और सामरिक लाभ भी मिलेगा. चाबहार बंदरगाह को देश की महत्वकांक्षी परियोजनाओं में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें-हरियाणा खेल की दुनिया का चमकता सितारा, सरकार की खेल नीति है सबसे बढ़िया- केंद्रीय मंत्री

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राष्ट्रमंडल खेल में मेडल जीने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने हरियाणा के खिलाड़ियों के द्वारा सबसे ज्यादा पदक लाने पर खुशी भी जताई. उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा मेडल (Medal Won CWG 2022) जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. इसके साथ ही आयुष मंत्री ने ईडी के बारे में भी बात की और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के विषय में पत्रकारों से चर्चा की.

डबल इंजन की सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए: पत्रकारों से बातचीत के दौरान आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य प्रदेश में कराए हैं. रोहतक के कैनाल विश्राम गृह में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पारदर्शी तरीके कार्य कर रही है और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है. सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रदेश और देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने का मन बना चुकी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की जनता में नया आत्मविश्वास जागृत हुआ है. सरकार द्वारा सुशासन के माध्यम से जनता तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है. प्रधानमंत्री द्वारा देश के विकास की गति को बढ़ाने के लिए गति शक्ति योजना शुरू की गई है.

ईमानदार लोगों को ईडी से डरने की जरूरत नहीं

ईमानदार लोगों को ईडी से डरने की जरूरत नहीं: ईडी के सवाल पर सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Union Minister Sarbananda Sonowal on ED) एक स्वतंत्र एजेंसी है. सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन के माध्यम से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने अपने शासनकाल के दौरान देश में आपातकाल लागू किया था. उन्होंने कहा कि ईमानदार लोगों को प्रवर्तन निदेशालय व अन्य सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई से डरने की जरूरत नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शहर के विकास की सभी परियोजनाओं को तुरंत शुरू करवाया जायेगा जिससे लोगों को इनका पूरा लाभ मिल सके.

6 गुना तक बढ़ा आयुष मंत्रालय का बजट: केंद्रीय आयुष मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले आयुष केवल एक विभाग था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की प्राचीन विज्ञान को आगे बढ़ाते हुए आयुष मंत्रालय का गठन किया और सरकार द्वारा आयुष मंत्रालय के बजट को 6 गुना तक बढ़ाया गया. उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में आयुष उत्पादों से देशवासियों को असाध्य बीमारियों से भी राहत मिलती थी. उन्होंने चाबहार बंदरगाह के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि यह बंदरगाह मध्य एशिया और दक्षिण एशिया को जोड़ने में महत्वपूर्ण साबित होगी. इस बंदरगाह से देश को आर्थिक लाभ के साथ-साथ कूटनीतिक और सामरिक लाभ भी मिलेगा. चाबहार बंदरगाह को देश की महत्वकांक्षी परियोजनाओं में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें-हरियाणा खेल की दुनिया का चमकता सितारा, सरकार की खेल नीति है सबसे बढ़िया- केंद्रीय मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.