ETV Bharat / city

स्वच्छता सर्वेक्षण में रोहतक ने मारी बाजी, अब इस पायदान पर पहुंचा

रोहतक स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछली बार 89वें पायदान पर रहा था.

रोहतक नगर निगम
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 6:59 PM IST

रोहतक: देश मे स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में रोहतक नगर निगम का 69वां स्थान हासिल किया है. वहीं प्रदेश में रोहतक नगर निगम दूसरे पायदान पर रहा है.याद रहे कि पिछले सर्वेक्षण में भी प्रदेश में रोहतक शहर ने दूसरा स्थान ही हासिल किया था. बता दें कि रोहतक देशभर में 69वें पायदान पर आया है.

रोहतक ने पिछले बार से 20 अंक की उछाल हसिल की है. बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछली बार रोहतक 89 पायदान पर रहा था.

राकेश सैनी, ज्वाइंट कमिश्नर, रोहतक
नगर निगम रोहतक के ज्वाइंट कमिश्नर राकेश सैनी से स्वच्छता सर्वेक्षण में 69वां स्थान हासिल किए जाने पर बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 सर्वे हुआ है जिसमें रोहतक ने 69वां स्थान हासिल किया.
undefined

जिसको लेकर शहर वासियों और कर्मचारियों को मैं बधाई देता हूं. इस सर्वेक्षण में कूड़ा उठाना, सफाई, सफाई गाड़ी होना आदि अन्य मापदंड थे. जिसको हमने पूरा किया. सफाई कर्मियों व अधिकारियों की मेहनत से ये मुमकिन हुआ है.

रोहतक: देश मे स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में रोहतक नगर निगम का 69वां स्थान हासिल किया है. वहीं प्रदेश में रोहतक नगर निगम दूसरे पायदान पर रहा है.याद रहे कि पिछले सर्वेक्षण में भी प्रदेश में रोहतक शहर ने दूसरा स्थान ही हासिल किया था. बता दें कि रोहतक देशभर में 69वें पायदान पर आया है.

रोहतक ने पिछले बार से 20 अंक की उछाल हसिल की है. बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछली बार रोहतक 89 पायदान पर रहा था.

राकेश सैनी, ज्वाइंट कमिश्नर, रोहतक
नगर निगम रोहतक के ज्वाइंट कमिश्नर राकेश सैनी से स्वच्छता सर्वेक्षण में 69वां स्थान हासिल किए जाने पर बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 सर्वे हुआ है जिसमें रोहतक ने 69वां स्थान हासिल किया.
undefined

जिसको लेकर शहर वासियों और कर्मचारियों को मैं बधाई देता हूं. इस सर्वेक्षण में कूड़ा उठाना, सफाई, सफाई गाड़ी होना आदि अन्य मापदंड थे. जिसको हमने पूरा किया. सफाई कर्मियों व अधिकारियों की मेहनत से ये मुमकिन हुआ है.



-- 
एंकर-देश मे स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में रोहतक नगर निगम का 69वां स्थान हासिल किया है। वहीं देश में स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में प्रदेश में चार शहरों ने 100वें स्थान पर रहे है। करनाल,रोहतक, पंचकुला,गुरुग्राम शहरों ने यह मुकाम हासिल किया है। प्रदेश में भी रोहतक नगर निगम ने दूसरा स्थान पर ही रहा है पिछले सर्वेक्षण में भी रोहतक शहर ने दूसरा स्थान ही हासिल किया था।
वहीं रोहतक नगर निगम के सफाई कर्मचारी,अधिकारियों की कड़ी मेहनत का यह परिणाम है। जो यह स्थान हासिल किया है पिछले बार से 89 रेंक से 20 अंक का उछाल रहा है।

वीओ 1 नगर निगम रोहतक के ज्वाइंट कमिश्नर राकेश सैनी से स्वच्छता सर्वेक्षण में 69वां स्थान हासिल किए जाने पर खबरें अभी तक से खास बातचीत में बताया स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 सर्वे हुआ जिसमें रोहतक ने 69वां स्थान हासिल किया जिसको लेकर शहर वासियों और कर्मचारियों को मैं बधाई देता हूँ । इस सर्वेक्षण में कूड़ा उठाना, सफाई,सफाई गाड़ी होना आदि अन्य मापदंड थे। जिसको हमने पूरा किया। सफाईकर्मियों व अधिकारियों की मेनहत से यह नामुकिन हुआ है। नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से कारण ही लोग सफाई के प्रति जागरूक हुए है।
बाईट ज्वाइंट कमिश्नर राकेश सैनी,नगर निगम रोहतक
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/2e050f5cf15f8005d8f7c4c22c1ff5ea20190307075807/4eb957df131241e2228f89cb54aba21120190307075807/fbda16
7 files 
ROHTAK-SVCHCHTA SERVEKSHAN RANK 69 CITY-01.wmv 
ROHTAK-SVCHCHTA SERVEKSHAN RANK 69 CITY-04.wmv 
ROHTAK-SVCHCHTA SERVEKSHAN RANK 69 CITY-07 BYTE SAFAI KARMI.wmv 
ROHTAK-SVCHCHTA SERVEKSHAN RANK 69 CITY-BYTE RAKESH SAINI JOINT COMMISSINOR N... 
ROHTAK-SVCHCHTA SERVEKSHAN RANK 69 CITY-05.wmv 
+ 2 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.