ETV Bharat / city

हरियाणा की शुगर मिलों में चीनी के साथ-साथ अब मिलेगा ऑर्गेनिक गुड़ और शक्कर - हरियाणा शुगर मिल ऑर्गेनिक शक्कर

रोहतक शुगर मिल के बाद अब महम शुगर मिल में भी ऑर्गेनिक गुड़ और शक्कर बनाने का काम शुरू हो गया है. जिसके सेल सेंटर का आज रोहतक के जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने उद्घाटन किया.

haryana Sugar mills organic jaggery
haryana Sugar mills organic jaggery
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 6:59 PM IST

रोहतक: हरियाणा सहकारी शुगर मिलों को घाटे से उबारने के लिए अब कुछ नया करने का प्लान बनाया गया है. जहां रोहतक शुगर मिल अमेजॉन, बिग बास्केट व ग्रोफर्स के माध्यम से छोटे पैक में चीनी बेचने जा रही है, वहीं अब महम शुगर मिल में भी ऑर्गेनिक गुड़ और शक्कर बनाने का काम शुरू हो गया है. जिसके सेल सेंटर का आज रोहतक के जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने उद्घाटन किया.

हरियाणा सहकारी शुगर मिल पहले केवल गन्ने की पिराई और चीनी बनाने तक ही सीमित रहती थी, लेकिन अब इन मिलों ने कुछ नया करने की ठानी है. जहां रोहतक शुगर मिल में बेहतर गुणवत्ता की छोटी पैकिंग वाली चीनी की अमेजॉन, बिग बॉस्केट व ग्रोफर्स जैसी कंपनियों के माध्यम से मार्केटिंग करने जा रही है.

हरियाणा की शुगर मिलों में चीनी के साथ-साथ अब मिलेगा ऑर्गेनिक गुड़ और शक्कर

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगवाने में गांव के बुजुर्गों ने दी युवाओं को मात, आगे बढ़कर लगवा रहे टीका

वहीं अब महम शुगर मिल ने भी ऑर्गेनिक गुड़ व शक्कर बनाने का काम शुरू कर दिया है. जिसमें गुड़ क्यूब व गुड पेड़ी बनाया गया है. शक्कर का भाव 80 रुपये किलो है, क्यूब गुड़ 70 रुपये किलो व पेड़ी गुड़ 60 रुपये किलो दिया जाएगा. अगर 5 किलो गुड़ इक्कठा लिया जाए तो 50 रुपये किलो गुड़ मिल जाएगा.

आज इसकी शुरुआत रोहतक विकास भवन में गुड़ व शक्कर का सेल सेंटर खोलकर की गई. जिसका उद्घाटन जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि ये एक अच्छी शुरुआत है और शुगर मिल गुणवत्ता की चीजें मार्केट में लेकर आ रही है. हमारा प्रयास रहेगा कि डोर टू डोर डिलीवरी भी सुनिश्चित की जाएगी और जल्द ही ऑनलाइन खरीद की व्यवस्था भी शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- रोहतक के दीपक कुमार का शूटिंग में टोक्यो ओलंपिक के लिए हुआ सिलेक्शन

रोहतक: हरियाणा सहकारी शुगर मिलों को घाटे से उबारने के लिए अब कुछ नया करने का प्लान बनाया गया है. जहां रोहतक शुगर मिल अमेजॉन, बिग बास्केट व ग्रोफर्स के माध्यम से छोटे पैक में चीनी बेचने जा रही है, वहीं अब महम शुगर मिल में भी ऑर्गेनिक गुड़ और शक्कर बनाने का काम शुरू हो गया है. जिसके सेल सेंटर का आज रोहतक के जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने उद्घाटन किया.

हरियाणा सहकारी शुगर मिल पहले केवल गन्ने की पिराई और चीनी बनाने तक ही सीमित रहती थी, लेकिन अब इन मिलों ने कुछ नया करने की ठानी है. जहां रोहतक शुगर मिल में बेहतर गुणवत्ता की छोटी पैकिंग वाली चीनी की अमेजॉन, बिग बॉस्केट व ग्रोफर्स जैसी कंपनियों के माध्यम से मार्केटिंग करने जा रही है.

हरियाणा की शुगर मिलों में चीनी के साथ-साथ अब मिलेगा ऑर्गेनिक गुड़ और शक्कर

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगवाने में गांव के बुजुर्गों ने दी युवाओं को मात, आगे बढ़कर लगवा रहे टीका

वहीं अब महम शुगर मिल ने भी ऑर्गेनिक गुड़ व शक्कर बनाने का काम शुरू कर दिया है. जिसमें गुड़ क्यूब व गुड पेड़ी बनाया गया है. शक्कर का भाव 80 रुपये किलो है, क्यूब गुड़ 70 रुपये किलो व पेड़ी गुड़ 60 रुपये किलो दिया जाएगा. अगर 5 किलो गुड़ इक्कठा लिया जाए तो 50 रुपये किलो गुड़ मिल जाएगा.

आज इसकी शुरुआत रोहतक विकास भवन में गुड़ व शक्कर का सेल सेंटर खोलकर की गई. जिसका उद्घाटन जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि ये एक अच्छी शुरुआत है और शुगर मिल गुणवत्ता की चीजें मार्केट में लेकर आ रही है. हमारा प्रयास रहेगा कि डोर टू डोर डिलीवरी भी सुनिश्चित की जाएगी और जल्द ही ऑनलाइन खरीद की व्यवस्था भी शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- रोहतक के दीपक कुमार का शूटिंग में टोक्यो ओलंपिक के लिए हुआ सिलेक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.