रोहतक: 25 जनवरी को जहां पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन डे के रूप में मनाया जाएगा. वहीं इस दिवस पर पीजीआईएमएस भी अपनी भागीदारी बढ़-चढ़कर दिखाएगा और सिविल सर्जन द्वारा दिए गए टारगेट को पूरा करेगा. यही नहीं पीजीआईएमएस लोगों मे जागरूकता अभियान चलाएगा ताकि लोग आगे आएं और वैक्सीनशन करवाएं.
इस संबंध में शनिवार को पीजीआईएमएस के निदेशक डॉ. रोहतास कंवर यादव ने कम्युनिटी मेडिसिन, अन्य विभाग के चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के साथ मीटिंग का आयोजन किया. इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टरों को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ. रोहतास यादव ने कहा कि पीजीआईएमएस हर क्षेत्र में अपनी अग्रणीय भूमिका अदा करता है तो इस वैक्सीनेशन में भी पीजीआईएमएस अपनी अग्रणीय भूमिका अदा करेगा और अन्य के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं: डॉ. एपीएस बत्रा
डॉ. रोहतास यादव ने बताया कि जिस भी व्यक्ति को वालंटियर के तौर पर जो भी जिम्मेदारी दी जाए. वह उसे दिल से निभाए और देश को इस महामारी से निजात दिलाने में अहम योगदान दे. डॉ. रोहतास ने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति जो पीजीआईएमएस से जुड़ा हुआ है. वह सोमवार को वैक्सीनेशन के लिए आ सकता है. उन्होंने कहा कि उन्हें पीजीआईएमएस के सुरक्षा गार्डों पर गर्व है. जो हर क्षेत्र में हमेशा बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाते हैं.
ये भी पढ़ें- पानीपत: साइड इफेक्ट के डर से कोरोना वैक्सीन से पहरहेज कर रहे लोग
कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर रमेश वर्मा ने बताया कि सोमवार को वैक्सीनेशन डे के रूप में मनाया जा रहा है. जिसमें पूरे हरियाणा में 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाए जाने हैं और रोहतक जिले को करीब 1600 वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया गया है. वैक्सीनेशन सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर आरबी जैन ने कहा कि सिविल सर्जन द्वारा 25 जनवरी के लिए उन्हें जो टारगेट दिया जाएगा. वह उसे हर हाल में पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि वह शायद टारगेट से भी अधिक लोगों को वैक्सीन लगाएंगे.
ये भी पढ़ें- कोरोना योद्धाओं ने पहले कोरोना मरीजों का किया इलाज, अब सबसे पहले लगवाई वैक्सीन