रोहतक: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट पेश किया. रोहतक को लोगों की बजट पर लग-अलग राय है कुछ लोगों ने बजट को सराहा वहीं कुछ लोगों ने बजट को आम आदमी विरोधी बताया है.
ये भी पढ़ें- बजरंग पूनिया के ट्वीट पर बोले सीएम, 'शिकायत है तो कर सकते हैं बात'
लोगों ने बजट को महिलाओं के लिए बहुत अच्छा बताया है. रोहतक की जनता ने महिलाओं के लिए अलग से एक लाख रुपये के मुद्रा लोन की व्यवस्था की सराहना की. वहीं कुछ लोगों ने बजट पर निराशा भी जाहिर की है. लोगों ने कहा कि सरकार ने आम आदमी को कोई भी राहत नहीं दी है.