रोहतक: मिश्र की राजधानी कायरो में होने वाली गन शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप (Gun Shooting World Championship) के लिए रोहतक की रहने वाली पायल खत्री का सिलेक्शन हुआ है. चैंपियनशिप के लिए दिल्ली के डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में ट्रायल हुआ था. इस ट्रायल में देश भर से करीब 1500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. वर्ल्ड चैंपियनशिप 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक होगी. इसमें पायल 25 मीटर रैपिड फायर , 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल सिंगल और 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल के मिक्स इवेंट में हिस्सा लेगीं.
पायल खत्री रोहतक के इस्माइला गांव की रहने वाली हैं. वैसे तो पायल को बचपन से ही शूटिंग के खेल में रूचि थी लेकिन तीन साल पहले उनके बड़े भाई लक्ष्य खत्री ने खेलना शुरू किया. लक्ष्य नेशनल लेवल के खिलाड़ी हैं. भाई को खेलते हुए देखकर पायल की रूचि और भी शूटिंग के प्रति बढ़ गई. करीब एक साल पहले ही पायल ने एक निजी अकादमी में ट्रेनिंग लेना शुरू किया था. इसके बाद उसने नेशनल राइफल ऑफ इंडियन एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल, नेशनल जूनियर चौंपियनशिप में ब्रांज मेडल और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया. इसी के साथ पायल खत्री का खेलो इंडिया में भी सिलेक्शन (Payal Khatri selection in Khelo India) हुआ.
पायल का कहना है कि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में चुने जाने के बाद काफी उत्साहित हैं उसे अपने कोच व परिजनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. चैंपियनशिप में वह पदक जीतकर लौटेगी. हालांकि उसका लक्ष्य ओलंपिक में खेलकर पदक हासिल करना है. वहीं, कोच योगेश नरवाल का कहना है कि पायल का भविष्य उज्ज्वल है. उन्हें उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश का नाम रोशन करेगी. उन्होंने कहा कि पायल काफी मेहनती, समय की पाबंद और एकाग्रचित्त खिलाड़ी है. कोच का कहना है कि पायल में जो लगन उन्होंने देखी है, वह बहुत कम खिलाडि़यों में नजर आती है.