रोहतक: जिले में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में हाल ही में 27 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद रोहतक में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर 200 पार कर चुका है.
कोरोना संक्रमित मामलों में रोहतक जिला प्रदेश में चौथे नंबर पर पहुंच गया है. जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 201 हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से जिले में जांच अभियान तेज कर दिया गया है. वहीं जिला प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक करने का काम कर रहा है. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
ये भी फढ़िए: फरीदाबाद में पिछले 24 घंटों में मिले 80 कोरोना संक्रमित मरीज, कुल संख्या हुई 940
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 5200 पार कर चुका है.
वहीं कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3357 हो गई है. मंगलवार को प्रदेश में 355 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार और स्वसाथ्य विभाग अलर्ट पर है.