रोहतक: पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पीजीआइएमएस) के निदेशक कार्यालय में सुरक्षा कर्मियों द्वारा महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में सुरक्षाकर्मी महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ हाथापाई करतीं नजर आ रही हैं. लेकिन इतना सब होने के बावजूद निदेशक ने अपने कार्यालय से बाहर आकर मामले को शांत कराने की जरूरत नहीं समझी.
बताया जा रहा है कि असिस्टेंट प्रोफेसर प्रोबेशन पीरियड के मामले में निदेशक से मिलने पहुंची थीं. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने मिलने नहीं दिया. उनका आरोप है कि निदेशक ने दफ्तर में बैठे होने के बाद भी मिलने से इंकार कर दिया. जिसके चलते उन्होंने दफ्तर में जाने का प्रयास किया. लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक लिया.
उनका आरोप है कि सुरक्षा गार्डों ने उन्हें हाथ पकड़कर दफ्तर से बाहर निकाल दिया था. इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में असिस्टेंट प्रोफेसर महिला को सुरक्षा गार्ड थप्पड़ मारते देखा गया है. बताया जा रहा है कि बाद में सुरक्षा गार्डों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ जमकर मारपीट की थी.
ये भी पढ़ें: तीन टांगों पर खड़ी हरियाणा सरकार कभी भी लड़खड़ा सकती है- दीपेंद्र हुड्डा