रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे (Theft in rewari) हैं. पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बैखौफ चोरों ने एक सुनार की दुकान को निशाना बनया है. जहां दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. इसके बारे में दुकानदार को सुबह के वक्त जानकारी मिली. सुनार ने आज सुबह जैसे ही दुकान का ताला टूटा हुआ देखा तो उसके होश उड़ गए.
जानकारी के मुताबिक रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी बनवारी लाल ने अपने घर के नीचे ही ज्वैलर्स की दुकान की हुई है. मंगलवार की रात वह दुकान को अच्छी तरह बंद कर घर के अंदर सोया हुआ था. आधी रात चोरों ने उसकी दुकान का शटर तोड़ दिया. साथ ही अंदर रखी तिजोरी का भी ताला तोड़ा और उसमें रखी 2 किलो चांदी, सोने के आभूषण और 6 हजार रुपये कैश चोरी कर लिए.
बनवारी लाल ने बताया कि बुधवार सुबह जब वह उठे तो शटर टूटा हुआ मिला. वहीं दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला. तिजौरी चेक करने पर गहनें गायब मिले बनवारी लाल ने बताया कि उनकी दुकान से भाड़ावास गांव पुलिस चौकी की दूरी महज 200 मीटर है. वह खुद चौकी में पहुंचकर चोरी की जानकारी देने पहुंचे लेकिन उसके बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. बाद में डायल 112 पर सूचना दी गई. डायल 112 से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भाड़ावास चौकी पुलिस को मौके पर बुलाया. पुलिस ने चोरों का सुराग लगाने के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट बुलाए. पुलिस ने मौके से काफी सबूत एकत्रित किए है. बनवारी लाल की तरफ से पुलिस को शिकायत दे दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.