ETV Bharat / city

World Police and Fire Games 2022 में रोहतक के डॉ. कश्मीर सिंह ने जीता सिल्वर मेडल

यूपी पुलिस के रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. कश्मीर ने नीदरलैंड के रोटरडम शहर में हो रहे विश्व पुलिस व फायर गेम्स में रजत पदक हासिल कर देश का नाम रौशन किया (World Police and Fire Games) है. बता दें कि इससे पहले भी 2003 में डॉ. कश्मीर ने स्वर्ण पदक जीता था.

World Police and Fire Games held in Netherlands
रोहतक के विश्व पुलिस व फायर गेम्स में रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने जीता रजत पदक
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 4:29 PM IST

रोहतकः उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. कश्मीर ने नीदरलैंड में चल रहे विश्व पुलिस व फायर गेम्स में रजत पदक हासिल किया (World Police and Fire Games held in Netherlands) है. डॉ. कश्मीर रोहतक के कुलताना गांव के रहने वाले हैं. बता दें कि विश्व पुलिस व फायर गेम्स लगभग दो साल के बाद हो रहा है. इन खेलों में पूरे विश्व से पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग व कस्टम विभाग के खिलाड़ी और सभी स्तर के रिटायर्ड, सेवारत अधिकारी और कर्मचारी हिस्सा लेते हैं.

नीदरलैंड के रोटरडम शहर में गेम्स का आयोजन: इस बार ये गेम्स नीदरलैंड के रोटरडम शहर (Rotterdam city Netherlands) में 19 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित किए जा रहे हैं. जिनमें 56 तरह के खेल आयोजित किए गए हैं. विश्व के 145 देशों से 10 हजार से भी ज्यादा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे (world police and fire games 2022) हैं. डॉ. कश्मीर सिंह ने इन गेम्स में गोल्फ में हिस्सा लेकर देश के लिए रजत पदक हासिल किया है.

भारत के लिए जीता था स्वर्ण पदक: बता दें कि डॉ. कश्मीर सिंह (Silver medalist Kashmir Singh) भारत के ऐसे पहले पुलिस अधिकारी हैं जिन्होंने वर्ष 2003 में स्पेन के बार्सिलोना में पुलिस व फायर गेम्स में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा वो साल 2005 में कनाडा, वर्ष 2007 में आस्ट्रेलिया, वर्ष 2019 में चीन में हुए गेम्स में देश के लिए 3 स्वर्ण व एक रजत पदक जीच चुके हैं. डॉ. कश्मीर सिंह 1978 बैच के आईपीएस अधिकारी और उत्तर प्रदेश कैडर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रहे हैं.

रोहतकः उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. कश्मीर ने नीदरलैंड में चल रहे विश्व पुलिस व फायर गेम्स में रजत पदक हासिल किया (World Police and Fire Games held in Netherlands) है. डॉ. कश्मीर रोहतक के कुलताना गांव के रहने वाले हैं. बता दें कि विश्व पुलिस व फायर गेम्स लगभग दो साल के बाद हो रहा है. इन खेलों में पूरे विश्व से पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग व कस्टम विभाग के खिलाड़ी और सभी स्तर के रिटायर्ड, सेवारत अधिकारी और कर्मचारी हिस्सा लेते हैं.

नीदरलैंड के रोटरडम शहर में गेम्स का आयोजन: इस बार ये गेम्स नीदरलैंड के रोटरडम शहर (Rotterdam city Netherlands) में 19 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित किए जा रहे हैं. जिनमें 56 तरह के खेल आयोजित किए गए हैं. विश्व के 145 देशों से 10 हजार से भी ज्यादा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे (world police and fire games 2022) हैं. डॉ. कश्मीर सिंह ने इन गेम्स में गोल्फ में हिस्सा लेकर देश के लिए रजत पदक हासिल किया है.

भारत के लिए जीता था स्वर्ण पदक: बता दें कि डॉ. कश्मीर सिंह (Silver medalist Kashmir Singh) भारत के ऐसे पहले पुलिस अधिकारी हैं जिन्होंने वर्ष 2003 में स्पेन के बार्सिलोना में पुलिस व फायर गेम्स में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा वो साल 2005 में कनाडा, वर्ष 2007 में आस्ट्रेलिया, वर्ष 2019 में चीन में हुए गेम्स में देश के लिए 3 स्वर्ण व एक रजत पदक जीच चुके हैं. डॉ. कश्मीर सिंह 1978 बैच के आईपीएस अधिकारी और उत्तर प्रदेश कैडर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रहे हैं.

Last Updated : Jul 29, 2022, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.