रोहतक: अयोध्या में रामलीला का मंचन करने वाले कलाकार रोहतक पहुंचे. रोहतक पहुंचकर कलाकारों ने प्रेस वार्ता (Artists hold pc in Rohtak) कर रोहतकवासियों को अयोध्या में होने वाली रामलीला (Ramlila in Ayodhya) के बारे में अवगत कराया साथ ही अन्य कलाकारों के बारे में चर्चा की. बता दें कि महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका अदा करने वाले गजेंद्र चौहान को आप राजा जनक की भूमिका में रामलीला में देख सकेंगे.
अयोध्या की रामलीला का मंचन इस बार 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक किया जाएगा. रामलीला के कलाकार रविवार को रोहतक पहुंचे. कलाकारों में महाभारत सीरियल में युधिष्ठिर की भूमिका अदा करने वाले गजेंद्र चौहान भी शामिल रहे. गजेंद्र चौहान अयोध्या की रामलीला में राजा जनक की भूमिका अदा करेंगे. वहीं परशुराम की भूमिका में भाजपा नेता व भोजपुरी के सुपरस्टार सांसद मनोज तिवारी नजर आएंगे.
भगवान श्रीराम की भूमिका में राहुल भूचर, रावण की भूमिका में शाहबाज खान, भगवान हनुमान की भूमिका में बिंदू दारा सिंह दिखाए देंगे. राकेश बेदी अयोध्या की रामलीला के मंच पर विभीषण की भूमिका में नजर आएंगे. रोहतक में पत्रकारों से बातचीत में गजेंद्र चौहान ने अयोध्या की रामलीला में अपने किरदार को लेकर चर्चा की. बता दें कि गजेंद्र चौहान वर्तमान में रोहतक के हरियाणा राज्य दृश्य कला प्रदर्शन विश्वविद्यालय के कुलपति भी हैं.
वहीं, भगवान श्रीराम की भूमिका अदा कर रहे राहुल भूचर ने बताया कि अयोध्या की रामलीला का मंचन वर्ष 2020 से अयोध्या में हो रहा है. वर्ष 2020 में रामलीला का पूरे देश और विदेश में 16 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने सजीव प्रसारण देखा था. वर्ष 2021 में यह आंकड़ा 20 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया. इस बार अयोध्या की रामलीला के लाइव प्रसारण के साथ-साथ रामलीला के मैदान में दर्शक के बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी. एक साथ 10 हजार से ज्यादा दर्शक अयोध्या की रामलीला के मैदान में मौजूद रहेंगे. रामलीला का प्रसारण 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रोजाना दूरदर्शन पर किया जाएगा.