ETV Bharat / city

रोहतक PGI में गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका किया सील

रोहतक में रविवार को पांच कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे, इनमें से चार मरीज पीजीआई से सम्बंध रखते थे, जिनमें से दो सफाई कर्मचारी, एक एम्बुलेंस ड्राइवर और एक पीजीआई में सर्विस करने वाले डॉक्टर की पत्नी हैं. वहीं वार्ड-2 के लेबर रूम में हाई डेफिसियेंसी यूनिट में गुरुग्राम की एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई.

कोरोना
रोहतक
author img

By

Published : May 18, 2020, 8:18 AM IST

रोहतक: रविवार को पीजीआईएमएस कैंपस में एक गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर तुरंत प्रभाव से संक्रमण को रोकने के लिए उपायुक्त ने प्रभावी कदम उठाए हैं. मरीज के संपर्क में आए कई डॉक्टरों व उनके परिजनों की भी जांच की गई है. इसके साथ-साथ पीजीआईएमएस प्रशासन ने सैनिटाइजेशन कैंपेन चलाया जिसके अंतर्गत लेबर रूम, विश्राम सदन को सैनिटाइज किया गया.

गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव

जिला स्वास्थ्य प्रशासन की तरफ से डॉ. प्रीतेव ने बताया कि वार्ड-2 के लेबर रूम में हाई डेफिसियेंसी यूनिट में गुरुग्राम की एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं पहले जो चार मरीज मिले थे उनमें संक्रमित घर के आसपास के 52 घरों के सैंपल लिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट आज आएगी. एहतियात के तौर पर इस एरिया को कंटेनमेंट जॉन में बदल दिया गया है. इन घरों की आवाजाही हर तरह से बंद कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में दी गई छूट के बाद रोहतक में शुरू हुई फैक्ट्रियां

विश्राम सदन में क्वारंटीन किए गए दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ब्राह्मण वास क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया है. स्त्री रोग विशेषज्ञ के लेबर रूम में एक महिला के पॉजिटिव आने पर करीब 16 डॉक्टर व स्टाफ नर्सों को एक प्राइवेट होटल में क्वारंटीन किया गया है. इसके साथ-साथ मेडिसन के तीन डॉक्टरों को भी क्वारंटीन किया गया है.

वेटिंग में चल रहे केसों को जिला अस्पताल रेफर किया

बता दें कि, पीजीआईएमएस के वार्ड-दो स्थित लेबर रूम में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूरे एरिया को सील कर दिया गया है. इस कारण रविवार को कोई नया डिलिवरी केस नहीं लिया गया. वेटिंग में चल रहे केसों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए डॉक्टर, स्टाफ नर्स सहित कई कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने, सभी PGI से संबंधित

रोहतक: रविवार को पीजीआईएमएस कैंपस में एक गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर तुरंत प्रभाव से संक्रमण को रोकने के लिए उपायुक्त ने प्रभावी कदम उठाए हैं. मरीज के संपर्क में आए कई डॉक्टरों व उनके परिजनों की भी जांच की गई है. इसके साथ-साथ पीजीआईएमएस प्रशासन ने सैनिटाइजेशन कैंपेन चलाया जिसके अंतर्गत लेबर रूम, विश्राम सदन को सैनिटाइज किया गया.

गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव

जिला स्वास्थ्य प्रशासन की तरफ से डॉ. प्रीतेव ने बताया कि वार्ड-2 के लेबर रूम में हाई डेफिसियेंसी यूनिट में गुरुग्राम की एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं पहले जो चार मरीज मिले थे उनमें संक्रमित घर के आसपास के 52 घरों के सैंपल लिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट आज आएगी. एहतियात के तौर पर इस एरिया को कंटेनमेंट जॉन में बदल दिया गया है. इन घरों की आवाजाही हर तरह से बंद कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में दी गई छूट के बाद रोहतक में शुरू हुई फैक्ट्रियां

विश्राम सदन में क्वारंटीन किए गए दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ब्राह्मण वास क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया है. स्त्री रोग विशेषज्ञ के लेबर रूम में एक महिला के पॉजिटिव आने पर करीब 16 डॉक्टर व स्टाफ नर्सों को एक प्राइवेट होटल में क्वारंटीन किया गया है. इसके साथ-साथ मेडिसन के तीन डॉक्टरों को भी क्वारंटीन किया गया है.

वेटिंग में चल रहे केसों को जिला अस्पताल रेफर किया

बता दें कि, पीजीआईएमएस के वार्ड-दो स्थित लेबर रूम में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूरे एरिया को सील कर दिया गया है. इस कारण रविवार को कोई नया डिलिवरी केस नहीं लिया गया. वेटिंग में चल रहे केसों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए डॉक्टर, स्टाफ नर्स सहित कई कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने, सभी PGI से संबंधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.