ETV Bharat / city

रोहतकः पति की हत्या के षड्यंत्र में शामिल पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहतक पुलिस ने पति की हत्या में शामिल एक महिला को गिरफ्तार (Woman arrested in Rohtak) किया है. वारदात के बाद से महिला फरार चल रही थी. 2021 में किलोई में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक की पत्नी भी आरोपी थी.

Husband murderer wife arrested in Rohtak
Husband murderer wife arrested in Rohtak
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 8:49 PM IST

रोहतक: जिला पुलिस की टीम ने एक साल पहले पति की हत्या के षड्यंत्र में शामिल पत्नी को वीरवार को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले मुख्य आरोपी को पकड़ा जा चुका है. पुलिस ने पत्नी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

16 मई 2021 को रोहतक के किलोई गांव के खेत में एक युवक का शव मिला था. सूचना मिलने पर सदर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान रोहतक के भैसरू खुर्द निवासी धर्मबीर के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई विजेंद्र के बयान के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया था. पुलिस ने इस हत्या को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी भैसरू खुर्द निवासी अनिल उर्फ बिल्ली को 21 मई 2021 को ही गिरफ्तार कर लिया था.

सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि 15 मई को धर्मबीर अपने गांव के अनिल व प्रवीन के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर किलोई गांव के खेत में आया था. इसके बाद उन तीनों ने मिलकर शराब पिया. इस दौरान धर्मबीर की अनिल के साथ कहासुनी हो गई. अनिल ने प्रवीन के साथ मिलकर धर्मबीर की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को खेत में ही छोड़कर फरार हो गए. एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी को तो वारदात के 6 दिन बाद ही पकड़ लिया था जबकि एक अन्य आरोपी प्रवीन को 28 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया. पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के इस षड्यंत्र में मृतक धर्मबीर की पत्नी पूनम भी शामिल थी. पुलिस ने अब उसे भी षड्यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

रोहतक: जिला पुलिस की टीम ने एक साल पहले पति की हत्या के षड्यंत्र में शामिल पत्नी को वीरवार को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले मुख्य आरोपी को पकड़ा जा चुका है. पुलिस ने पत्नी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

16 मई 2021 को रोहतक के किलोई गांव के खेत में एक युवक का शव मिला था. सूचना मिलने पर सदर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान रोहतक के भैसरू खुर्द निवासी धर्मबीर के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई विजेंद्र के बयान के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया था. पुलिस ने इस हत्या को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी भैसरू खुर्द निवासी अनिल उर्फ बिल्ली को 21 मई 2021 को ही गिरफ्तार कर लिया था.

सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि 15 मई को धर्मबीर अपने गांव के अनिल व प्रवीन के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर किलोई गांव के खेत में आया था. इसके बाद उन तीनों ने मिलकर शराब पिया. इस दौरान धर्मबीर की अनिल के साथ कहासुनी हो गई. अनिल ने प्रवीन के साथ मिलकर धर्मबीर की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को खेत में ही छोड़कर फरार हो गए. एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी को तो वारदात के 6 दिन बाद ही पकड़ लिया था जबकि एक अन्य आरोपी प्रवीन को 28 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया. पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के इस षड्यंत्र में मृतक धर्मबीर की पत्नी पूनम भी शामिल थी. पुलिस ने अब उसे भी षड्यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.