रोहतक: पुलिस ने नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करने वाले 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक महिला भी शामिल है. पकड़े गए आरोपियों में यूपी के पीलीभीत के 2 तस्कर भी शामिल हैं.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 किलो 400 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी बाजार में कीमत एक करोड़ 40 लाख रुपये है. पुलिस ने 2 आरोपियों के पास से एक लाख रुपये भी बरामद किए हैं.
रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा की एक टीम गश्त पर थी. इस दौरान सूचना मिली कि सुनारिया के नजदीक जेल रोड चौक पर 2 कारों में नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले तस्कर मौजूद हैं. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक हुंडई क्रेटा एसयूवी कार नंबर यूपी 26 एक्स 8454 खड़ी हुई मिली. उसके अंदर 3 पुरुष व एक महिला सवार थी. जबकि पास में ही स्विफट डिजायर कार नंबर पीबी 13 बीजे 1906 खड़ी थी.
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उनकी पहचान यूपी के पीलीभीत निवासी किशन गुप्ता औक संजीव कुमार और रैनकपुरा निवासी संजय और निहाली उर्फ निहाल कौर के रूप में हुई. इसके बाद डीएसपी को सूचित किया गया.
डीएसपी की मौजूदगी में हुंडई क्रेटा एसयूवी में सवार सभी की तलाशी ली गई. पुलिस को चालक सीट पर बैठे संजीव के पास से 100 ग्राम स्मैक और 50 हजार रुपये बरामद हुए. जबकि चालक के साथ वाली सीट पर सवार किशन गुप्ता के पास से 100 ग्राम स्मैक और 50 हजार रुपए मिले. इसके बाद पिछली सीट पर सवार संजय की तलाशी के दौरान 600 ग्राम स्मैक और निहाली के पास से 600 ग्राम बरामद हुई. पुलिस ने दोनों कारों को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल चारों से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें- एसवाईएल पर पंजाब ने फंसाया नया पेंच, कैप्टन अमरिंदर बोले यमुना का पानी भी किया जाए शामिल