ETV Bharat / city

NEET UG 2022 Result : रोहतक की निशा अहलावत हरियाणा में रहीं अव्वल, अक्षत ने हासिल की 49वीं रैंक

नीट परीक्षा का रिजल्ट-2022 (Neet UG 2022 Result) आने के बाद हरियाणा में परिक्षार्थियों में खुशी का माहैल है. रोहतक की निशा अहलावत ने अखिल भारतीय स्तर पर 38वीं रैंक और अक्षत ने 49वीं रैंक हासिल की है. निशा अहलावत ने हरियाणा में प्रथम स्थान हासिल किया है.

NEET UG 2022 Result
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 7:17 PM IST

रोहतक: चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट (NEET UG 2022 Result) आ गया है. नीट परीक्षा में रोहतक की छात्रा निशा अहलावत ने अखिल भारतीय स्तर पर 38वीं रैंक हासिल की है. वहीं NEET एग्जाम में अक्षत की 49वीं रैंक है. खास बात यह है कि निशा और अक्षत दोनों एक ही स्कूल के विद्यार्थी हैं. निशा अहलावत ने हरियाणा में अव्वल स्थान प्राप्त किया है और देशभर की छात्राओं की टाॅप-20 लिस्ट में 15वां नंबर है.

कितने अभ्यर्थियों ने दी नीट परीक्षा : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2022 exam) के लिए इस वर्ष 18 लाख 72 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जबकि लगभग 17 लाख 64 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. करीब 9 लाख 93 हजार अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. यह परीक्षा 17 जुलाई को देश के 497 शहरों और विदेश के 14 शहरों में आयोजित की गई. इसके लिए 3 हजार 570 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा

टाॅप-50 की लिस्ट जारी : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की ओर से यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. एजेंसी की ओर से टाॅप-50 की सूची जारी की गई है. इस सूची में कुल 32 पुरुष और 18 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. टाॅप-50 की सूची में रोहतक की निशा अहलावत की 38वीं रैंक और अक्षत की 49वीं रैंक है. इस लिस्ट के आधार पर निशा हरियाणा में अव्वल है. दोनों ने ही रोहतक के डीजीवी पब्लिक स्कूल से बारहवीं की कक्षा पास की है और रोहतक के निजी संस्थान में कोचिंग हासिल की. निशा अहलावत और अक्षत की इस उपलब्धि पर रोहतक (Nisha Ahlawat topper in NEET UG 2022 exam) में खुशी का माहौल है.


निशा अहलावत का कहना है कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत की है. परिजनों का पूरा सहयोग उसे मिला. निशा के पिता नरेश अहलावत ने बेटी की उपलब्धि पर खुशी जताई है. वहीं, अक्षत का कहना है कि बचपन से ही उसका सपना डाॅक्टर बनने का था. अक्षत की मां सरला देवी को बेटे की उपलब्धि पर नाज है.

यह भी पढ़ें-Neet UG 2022 Result: नारनौल की बेटी तनिष्का यादव बनी NEET की टॉपर, हासिल किए 720 से 715 अंक

रोहतक: चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट (NEET UG 2022 Result) आ गया है. नीट परीक्षा में रोहतक की छात्रा निशा अहलावत ने अखिल भारतीय स्तर पर 38वीं रैंक हासिल की है. वहीं NEET एग्जाम में अक्षत की 49वीं रैंक है. खास बात यह है कि निशा और अक्षत दोनों एक ही स्कूल के विद्यार्थी हैं. निशा अहलावत ने हरियाणा में अव्वल स्थान प्राप्त किया है और देशभर की छात्राओं की टाॅप-20 लिस्ट में 15वां नंबर है.

कितने अभ्यर्थियों ने दी नीट परीक्षा : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2022 exam) के लिए इस वर्ष 18 लाख 72 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जबकि लगभग 17 लाख 64 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. करीब 9 लाख 93 हजार अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. यह परीक्षा 17 जुलाई को देश के 497 शहरों और विदेश के 14 शहरों में आयोजित की गई. इसके लिए 3 हजार 570 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा

टाॅप-50 की लिस्ट जारी : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की ओर से यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. एजेंसी की ओर से टाॅप-50 की सूची जारी की गई है. इस सूची में कुल 32 पुरुष और 18 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. टाॅप-50 की सूची में रोहतक की निशा अहलावत की 38वीं रैंक और अक्षत की 49वीं रैंक है. इस लिस्ट के आधार पर निशा हरियाणा में अव्वल है. दोनों ने ही रोहतक के डीजीवी पब्लिक स्कूल से बारहवीं की कक्षा पास की है और रोहतक के निजी संस्थान में कोचिंग हासिल की. निशा अहलावत और अक्षत की इस उपलब्धि पर रोहतक (Nisha Ahlawat topper in NEET UG 2022 exam) में खुशी का माहौल है.


निशा अहलावत का कहना है कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत की है. परिजनों का पूरा सहयोग उसे मिला. निशा के पिता नरेश अहलावत ने बेटी की उपलब्धि पर खुशी जताई है. वहीं, अक्षत का कहना है कि बचपन से ही उसका सपना डाॅक्टर बनने का था. अक्षत की मां सरला देवी को बेटे की उपलब्धि पर नाज है.

यह भी पढ़ें-Neet UG 2022 Result: नारनौल की बेटी तनिष्का यादव बनी NEET की टॉपर, हासिल किए 720 से 715 अंक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.