रोहतक: हरियाणा रोडवेज ने भी इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल को समर्थन दिया है, लेकिन रोहतक में इसका खास असर देखने को नहीं मिला. रोहतक में पुलिस ने सुबह पहुंचकर बसों को सुचारू रूप से चलवाया. वहीं रोडवेज कर्मचारी नेता बस अड्डे केंद्र और प्रदेश की सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
वहीं इस हड़ताल में बैंक शामिल नहीं हुए जबकि अन्य केंद्र व प्रदेश के सरकारी विभागों के कर्मचारी इस देशव्यापी हड़ताल में शामिल हैं. डाकखाना, नगर निगम, बिजली, परिवहन, आयकर, सिंचाई विभागों के कर्मचारी हड़ताल पर डटे हुए हैं. इस हड़ताल में वामपंथी संगठन हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें मजदूर, किसान, कर्मचारी संगठन शामिल हैं.
ये भी पढ़िए: CID पर हरियाणा सरकार ने साफ किया रुख, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास ही रहेगा विभाग
रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा के प्रदेश प्रधान वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने बताया कि आज ये हड़ताल केंद्र की सभी ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर बुलाई है. केंद्र और प्रदेश के सरकारी कर्मचारी संगठन, किसान, मजदूर हड़ताल में शामिल हैं.
हमारी पुरानी पेंशन की बहाली की मांग, निजीकरण का विरोध, स्थाई भर्तियां करना व कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना सहित अन्य मांगे शामिल हैं. सरकार कर्मचारियों को दबाना चाहती है. केंद्र और प्रदेश का कर्मचारी अपने हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है. जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक वह हर प्रकार से अपना संघर्ष जारी रखेगा.
वहीं रोहतक के मुख्य डाक कर्मियों ने भई हड़ताल में अपना समर्थन करते हुए गेट के बाहर धरने दिया. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. डाक कर्मचारी नेता ने बताया कि आज सभी डाक कर्मी राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल हैं.
ये भी पढ़िए: अंबाला में दिखा भारत बंद का मिला जुला असर, पुलिस-रोडवेज कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की