रोहतक: हरियाणा सरकार की 'सेवन स्टार इंद्रधनुष योजना' के तहत हरियाणा प्रदेश के 4 जिलों की पंचायतों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री एवं ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोनिया गांधी को दोबारा कांग्रेस की कमान देने पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस दिवालिया हो चुकी है. इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार की कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर, रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- पानीपत में आधुनिकतम जेल बनकर तैयार, 'सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता'
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी दिवालिया हो चुकी है. अगर सोनिया गांधी को ही इस पार्टी की कमान दोबारा सौंपनी थी तो इतने दिन पद खाली रखने की क्या जरूरत थी. सोनिया गांधी को कमान सौंपने से कांग्रेस पार्टी को कोई फायदा होने वाला नहीं है.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने हरियाणा सरकार की सेवन स्टार इंद्रधनुष योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे पंचायतों में विकास को लेकर प्रतिस्पर्धा होती है. जो कि पंचायत के लिए सार्थक परिणाम लेकर आती है. वे ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री भी हैं. वे ये प्रयास करेंगे कि इस तरह की योजना पूरे देश में लागू हो. ताकि पंचायतों में विकास को लेकर प्रतिस्पर्धा हो और गांव का विकास हो पाए.
प्रदेश के कृषि मंत्री और पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पिछली बार तीन पंचायतों ने सेवन स्टार हासिल किया था, लेकिन इस बार सेवन स्टार किसी भी पंचायत को नहीं मिला. फिर भी 20 पंचायतों ने 6 सितारे हासिल किए हैं और 58 पंचायतों ने पांच सितारे हासिल किए हैं. इसके अलावा हरियाणा की 6000 पंचायतों में से 3930 पंचायतों ने सितारे हासिल करने में सफलता पाई.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक सितारे पर पंचायत को 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा पंचायतों के बेहतरीन कदम की वजह से ऐसी बहुत सी पंचायतें हैं, जिनमें एक भी बच्चा ऐसा नहीं है जो स्कूल ना जाता हो. पर्यावरण को बचाने में स्वच्छता अभियान में पंचायतों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. धनखड़ ने कहा कि शिक्षित पंचायतों की वजह से हरियाणा प्रदेश के विकास में नए आयाम स्थापित किए हैं. पंचायतों के इस काम से हरियाणा प्रदेश के विकास में चार चांद लगे हैं.
क्या है सेवन स्टार विलेज योजना?
सेवन स्टार योजना के तहत विभिन्न मानदंड पूरा करने वाली ग्राम पंचायतों को अलग-अलग रंग के स्टार दिए जाएंगे. सेवन स्टार हासिल करने वाली पंचायत या गांव को विशेष ग्रांट मिलेगी और सात स्टार वाले गांव को रेनबो विलेज कहा जाएगा.