रोहतक: गत दिनों चांदी नहर के पास गांव खरैंटी निवासी जयभगवान की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को पुलिस ने हल करने में सफलता प्राप्त की है. वारदात के षडयंत्र में शामिल रहे आरोपित भाई-बहन को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
थाना लाखनमाजरा प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक बीती 27 अगस्त को गांव चान्दी नहर के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. मृतक व्यक्ति की पहचान जयभगवान पुत्र भीम सिंह निवासी गांव खरैंटी के रूप में हुई. मृतक के भाई राकेश की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- खरखौदा में बढ़ा बाइक चोरो का आंतक, आढ़ती और फास्टफूड संचालक की चुराई बाइक
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 32 वर्षीय जयभगवान दूध का काम करता था. 27 तारीख को जयभगवान मोटरसाइकिल पर दूध लेकर गांव से रोहतक के लिए चला था. रास्ते में जीन्द रोहतक रोड चांदी नहर के पास पहुंच तो अज्ञात युवकों ने जयभगवान पर अंधाधुंध गोलियां चला दी. जिससे जयभगवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
जांच के दौरान 30 अगस्त को सरिता पत्नी बलराज निवासी गांव पोली (जीन्द) व देवेन्द्र पुत्र आजाद सिंह निवासी गांव बरहाणा (झज्जर) को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी बहन-भाई हैं. जांच में सामने आया कि जयभगवान की सरिता से दोस्ती थी. सरिता के परिजन दोनों की दोस्ती के खिलाफ थे.
परिजनों ने मिलकर जयभगवान की हत्या करने का प्लान बनाया जिसमें सरिता ने भी सहयोग दिया. सरिता के बेटे ने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. वारदात में शामिल अन्य आरोपी फरार चल रहे है जिन्हें गिरफ्तार करने के निरंतर छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- दुश्मनों से नहीं राफेल को कबूतरों से है खतरा ! एयर मार्शल ने लिखा पत्र