रोहतक: लॉकडाउन के दौरान जिला रोहतक व प्रदेश के अन्य जिलों में फंसे प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई है. आज गाड़ी संख्या 04026 रोहतक रेलवे स्टेशन से दानापुर (पटना) के लिए 1433 प्रवासियों को लेकर रवाना हुई. इस ट्रेन में 1400 व्यस्क व 33 बच्चे सवार होकर गए हैं.
शाम को जाएगी एक और ट्रेन
श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से झज्जर, यमुनानगर, जींद, भिवानी, पलवल, नूंह, हिसार व रोहतक सहित आठ जिलों के प्रवासी मजदूर बिहार के लिए रवाना हुए हैं. ये सभी प्रवासी बिहार के विभिन्न जिलों पटना, आरा (भोजपुर), जहानाबाद, नालंदा, नवादा व बक्सर के रहने वाले हैं. रोहतक से ये चौथी ट्रेन रवाना हुई है तथा एक और ट्रेन सायं मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के लिए रवाना होगी. हरियाणा के पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर, नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल, उपायुक्त आर.एस.वर्मा ने रेलवे स्टेशन पर प्रबंधों का जायजा लिया तथा प्रवासी मजदूरों व कामगारों से बातचीत की.
'सीएम नीतीश कुमार को नमस्कार कहना'
पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासियों को घर भेजने के लिए सरकार द्वारा विशेष ट्रेन चलाई जा रही है ताकि वे अपने परिजनों से मिल सके. सरकार द्वारा इन ट्रेनों के संचालन का खर्च वहन किया जा रहा है. प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार, जिला प्रशासन व विभिन्न संस्थाओं द्वारा ठहरने व खाने-पीने के सभी प्रबंध किए गए हैं. पूर्व मंत्री ग्रोवर ने ट्रेन में सवार श्रमिकों से कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को नमस्कार कहना. बातचीत में ग्रोवर ने मजदूरों से कहा कि अब किसी भी वातावरण में जीना व काम करना होगा.
खाने-पीने के सामान और सैनिटाइजर-मास्क के साथ किया रवाना
वहीं उपायुक्त आर.एस.वर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार प्रवासी मजदूरों व कामगारों को श्रमिक एक्सप्रेस एवं विशेष ट्रेनों के माध्यम से घर भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में रोहतक रेलवे स्टेशन से आज श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन बिहार राज्य के पटना स्थित दानापुर के लिए रवाना हुई, जिसमें 1400 प्रवासी मजदूरों के अतिरिक्त 33 बच्चे भी शामिल हैं. यह सभी प्रवासी मजदूर प्रदेश के आठ जिलों से बसों के माध्यम से रेलवे स्टेशन तक पहुंचाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा से अभी तक 1 लाख प्रवासियों को भेजा गया उनके राज्य वापस
प्रोटोकॉल के माध्यम से सभी प्रवासी मजदूरों व बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें खाने-पीने की वस्तुएं भी उपलब्ध करवाई गई. प्रत्येक मजदूर को सैनिटाइजर दिए गए हैं और इसके साथ-साथ उन्हें थ्री लेयर का मास्क भी दिया गया है. ट्रेन के भीतर भी सामाजिक दूरी के हिसाब से उनके बैठने की व्यवस्था की गई है. श्रमिकों को निशुल्क भेजा जा रहा है. आज सायं रोहतक रेलवे स्टेशन से एक और ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के लिए रवाना होगी.