रोहतकः महिला किसानों की तरफ कथित तौर पर अश्लील इशारे करने के मामले में किसान पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के आवास का घेरव करने पहुंचे. जहां पुलिस ने उन्हें बैरिकेड लगाकर रोक दिया. इस पर किसान बैरिकेड पर चढ़ गए, उनके साथ महिला किसान भी थीं और वो भी बैरिकेड्स पर चढ़ी नजर आईं.
दरअसल शनिवार को हिसार के गुरू जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में बीजेपी के कार्यक्रम का विरोध करने किसान यूनिवर्सिटी के गेट पर इकट्ठा हुए थे. किसानों ने आरोप लगाया था कार्यक्रम के बाद गाड़ी से बाहर निकलते वक्त विनोद भयाना के साथ बैठे व्यक्ति ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं की तरफ अश्लील इशारा किया. इसके बाद किसान भड़क गए और टोल प्लाज पर जाम लगा दिया था.
ये भी पढ़ेंः कभी सीएम का मंच तोड़ा, कभी डिप्टी स्पीकर पर हमला, सरकार के इस 'दर्द' की दवा क्या है?
इसके बाद किसानों ने विनोद भयाना के घर पर जाकर टैंट गाड़ दिया और प्रदर्शन करने लगे. ये देखकर विनोद भयाना ने किसानों से माफी मांग ली और कहा कि उनकी गाड़ी में मनीष ग्रोवर का भी स्टाफ बैठा था. तभी से किसान पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ भी प्रदर्शन करने लगे और अब उनके आवास का घेराव करने पहुंचे.