ETV Bharat / city

अश्लील इशारे मामलाः पूर्व मंत्री का आवास घेरने पहुंचे किसान, पुलिस के साथ तनातनी - Farmer obscene gesture display

महिला किसानों को कथित तौर पर अश्लील इशारे करने का मामला बीजेपी विधायक के माफी मांगने के बाद भी शांत नहीं हुआ है.

farmer protest
farmer protest
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 4:55 PM IST

रोहतकः महिला किसानों की तरफ कथित तौर पर अश्लील इशारे करने के मामले में किसान पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के आवास का घेरव करने पहुंचे. जहां पुलिस ने उन्हें बैरिकेड लगाकर रोक दिया. इस पर किसान बैरिकेड पर चढ़ गए, उनके साथ महिला किसान भी थीं और वो भी बैरिकेड्स पर चढ़ी नजर आईं.

दरअसल शनिवार को हिसार के गुरू जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में बीजेपी के कार्यक्रम का विरोध करने किसान यूनिवर्सिटी के गेट पर इकट्ठा हुए थे. किसानों ने आरोप लगाया था कार्यक्रम के बाद गाड़ी से बाहर निकलते वक्त विनोद भयाना के साथ बैठे व्यक्ति ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं की तरफ अश्लील इशारा किया. इसके बाद किसान भड़क गए और टोल प्लाज पर जाम लगा दिया था.

farmer protest
प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश करती पुलिस

ये भी पढ़ेंः कभी सीएम का मंच तोड़ा, कभी डिप्टी स्पीकर पर हमला, सरकार के इस 'दर्द' की दवा क्या है?

इसके बाद किसानों ने विनोद भयाना के घर पर जाकर टैंट गाड़ दिया और प्रदर्शन करने लगे. ये देखकर विनोद भयाना ने किसानों से माफी मांग ली और कहा कि उनकी गाड़ी में मनीष ग्रोवर का भी स्टाफ बैठा था. तभी से किसान पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ भी प्रदर्शन करने लगे और अब उनके आवास का घेराव करने पहुंचे.

रोहतकः महिला किसानों की तरफ कथित तौर पर अश्लील इशारे करने के मामले में किसान पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के आवास का घेरव करने पहुंचे. जहां पुलिस ने उन्हें बैरिकेड लगाकर रोक दिया. इस पर किसान बैरिकेड पर चढ़ गए, उनके साथ महिला किसान भी थीं और वो भी बैरिकेड्स पर चढ़ी नजर आईं.

दरअसल शनिवार को हिसार के गुरू जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में बीजेपी के कार्यक्रम का विरोध करने किसान यूनिवर्सिटी के गेट पर इकट्ठा हुए थे. किसानों ने आरोप लगाया था कार्यक्रम के बाद गाड़ी से बाहर निकलते वक्त विनोद भयाना के साथ बैठे व्यक्ति ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं की तरफ अश्लील इशारा किया. इसके बाद किसान भड़क गए और टोल प्लाज पर जाम लगा दिया था.

farmer protest
प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश करती पुलिस

ये भी पढ़ेंः कभी सीएम का मंच तोड़ा, कभी डिप्टी स्पीकर पर हमला, सरकार के इस 'दर्द' की दवा क्या है?

इसके बाद किसानों ने विनोद भयाना के घर पर जाकर टैंट गाड़ दिया और प्रदर्शन करने लगे. ये देखकर विनोद भयाना ने किसानों से माफी मांग ली और कहा कि उनकी गाड़ी में मनीष ग्रोवर का भी स्टाफ बैठा था. तभी से किसान पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ भी प्रदर्शन करने लगे और अब उनके आवास का घेराव करने पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.