रोहतक: जिले की महम विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार शमशेर खरकड़ा ने गोहाना रोड़ पर ऑटो मार्किट में जनसभा को संबोधित कर जनता से वोटों की अपील की. इस जनसभा में इनेलो नेता वजीर सिंह खरकड़ा ने शमशेर खरकड़ा के नेतृत्व में बीजेपी का दामन थाम लिया.
वजीर सिंह के तीनों बेटे बीजेपी में शामिल
बता दें कि अस्वस्थ होने के कारण वजीर सिंह नहीं पहुंच पाए. लेकिन उनके तीनों बेटों ने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. शमशेर खरकड़ा ने आश्वासन दिया कि पूरे परिवार का समर्थकों सहित बीजेपी में पूरा मान सम्मान होगा. बता दें कि इनेलो ने महम विधानसभा सीट से उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है.
बीजेपी के बागी नेता बलराज कुंडू को बताया 'नादान बच्चा'
शमशेर खरकड़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी आनंद सिंह दांगी की हार निश्चित बताई. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार बलराज कुंडू के बारे में कहा कि बच्चा नादान है. शमशेर खरकड़ा ने बताया कि अमित शाह जी ने कहा कि केवल महम की रैली नहीं थी बल्कि उन्होंने इसे प्रदेश स्तर की रैली करार दिया.
16 अक्टूबर को सीएम करेंगे जनसभा
वहीं शमशेर खरकड़ा ने बताया कि 16 अक्टूबर को लाखन माजरा के छोटा गुरुद्वारा के पास वाले मैदान में मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक रैली को सम्बोधित करेंगे. वहीं शमशेर खरकड़ा अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त दिखे.
अमित शाह भी कर चुके हैं महम में जनसभा
गौरतलब है कि गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह महम में चुनावी रैली कर चुके हैं. बता दें कि महम सीट पर बीजेपी का मुकाबला आनंद सिंह दांगी से है. माना जाता है कि ये सीट दांगी की प्रभाव वाली है. वो महम से मौजूदा विधायक हैं.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: ललित नागर का स्मृति ईरानी पर वार, कहा- बीजेपी हमेशा धर्म की राजनीति करती है