रोहतक: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन बदमाश दिन दहाड़े लूट की वारदात को फिल्मी तरीके से अंजाम दे रहे हैं. इस वीडियो को देख कोई भी कह सकता है कि रोहतक की कानून व्यवस्था भगवान भरोसे ही है.
फिल्मी स्टाइल में लूट
मामला रोहतक के काठ मंडी का है. यहां भरे बाजार में तीन बदमाशों ने पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र से 1 लाख 70 हजार की लूट लिए. तीनों बदमाश पास लगती दुकान में करीब 1 घंटे तक घात लगाए बैठे थे. मौका देख तीनों बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. वारदात बिल्कुल फिल्मी अंदाज में हुई. जिस वक्त वारदात हुई उस वक्त एक महिला ग्राहक भी थी जो पिस्तौल देख वहां से भाग निकली.
पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र से लूटे 1 लाख 70 हजार रुपये
दरअसल काठ मंडी स्थित संजय एक पीएनबी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. करीब 2:30 बजे संजय बैंक में दो लाख रुपये जमा करवा कर वापस ग्राहक सेवा केंद्र में पहुंचे तो साथ वाली दुकान में घात लगाए बैठे तीन बदमाश पिस्तौल लेकर अंदर घुस गए.
तीनों ने पिस्तौल तानकर हाथ ऊपर करने और सारा पैसा देने की बात कही. पिस्तौल देखकर संजय और उसका रिश्तेदार डर गया और सारा पैसा उन्हें दे दिया. संजय के अनुसार बदमाश 1 लाख 70 हजार रुपये लूट ले गए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि पीएनबी के मित्र सहायता केंद्र में लूट हुई है. मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.