ETV Bharat / city

कभी ग्लब्स खरीदने तक के पैसे नहीं थे, अब विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी रोहतक की ये छोरी - Indian cricketer Shefali Verma Rohtak

अपनी धमाकेदार पारी की बदौलत शैफाली वर्मा का अगले महीने फरवरी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हो गया है. लेकिन एक समय ऐसा था जब शैफाली वर्मा फटे-पुराने ग्लब्स और बैट से खेलती थीं.

know about shafali verma Indian woman cricketer
भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 11:10 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 11:27 PM IST

रोहतक: पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. इस कहावत को 15 साल की भारतीय महिला क्रिकेटर शैफाली वर्मा ने सच साबित कर दिया है. शैफाली वर्मा का चयन अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयन होने से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं.

कभी ग्लब्स खरीदने तक के पैसे नहीं थे, अब भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी रोहतक की ये छोरी

शैफाली के फटे ग्लब्स देख पिता हुए भावुक

वहीं दूसरी ओर शैफाली के पिता का फटे पुराने ग्लव्स देखकर गला भर आया. पिता बेटी की मजबूरी को याद करने लगे. शैफाली के पिता ने बताया कि शेफाली के फटे ग्लव्स वाली बात सबसे छिपाई. शेफाली के पिता संजीव वर्मा ने बताया कि एक समय ऐसा आया था कि जब मेरी जेब में केवल 280 रुपये थे. उसी दौरान बेटी भी घर के हालातों को समझकर अपने लिए नया बैट और ग्लव्स की बात कह ही नहीं सकी और फटे पुराने ग्लव्स और बैट से चुपचाप खेलती रही.

बेटी पर नाज- शैफाली के पिता

उन्होंने बताया कि जब भी शैफाली कहीं खेलने जाती तो ग्लव्स को किट के अंदर ही पहन लेती थी. ताकि दूसरे किसी खिलाड़ी साथी को पता न चल सके. उन्होंने कहा कि शेफाली ने कभी हार नहीं मानी और आज बेटी के चयन पर हमें बेहद नाज है.

बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

शैफाली के पिता ने उम्मीद जताई कि शैफाली वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेगी. वहीं दूसरी ओर शैफाली की मां प्रवीण का कहना है कि बेटी के वर्ल्ड कप टीम में चयन होने पर बधाईयों का ताता लगा हुआ है.

15 साल की उम्र में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी

आपको बता दें कि महज 15 साल 285 दिनों में किसी अंतराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक जड़ने वाली शैफाली वर्मा सबसे युवा खिलाड़ी हैं. शैफाली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 49 गेंद पर 73 रन की पारी खेली थी और अब उनका चयन अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ है.

ये भी पढ़ें- यूट्यूब से सीखी खेती की तकनीक और अब बिना मिट्टी उगा रहा सब्जी

रोहतक: पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. इस कहावत को 15 साल की भारतीय महिला क्रिकेटर शैफाली वर्मा ने सच साबित कर दिया है. शैफाली वर्मा का चयन अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयन होने से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं.

कभी ग्लब्स खरीदने तक के पैसे नहीं थे, अब भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी रोहतक की ये छोरी

शैफाली के फटे ग्लब्स देख पिता हुए भावुक

वहीं दूसरी ओर शैफाली के पिता का फटे पुराने ग्लव्स देखकर गला भर आया. पिता बेटी की मजबूरी को याद करने लगे. शैफाली के पिता ने बताया कि शेफाली के फटे ग्लव्स वाली बात सबसे छिपाई. शेफाली के पिता संजीव वर्मा ने बताया कि एक समय ऐसा आया था कि जब मेरी जेब में केवल 280 रुपये थे. उसी दौरान बेटी भी घर के हालातों को समझकर अपने लिए नया बैट और ग्लव्स की बात कह ही नहीं सकी और फटे पुराने ग्लव्स और बैट से चुपचाप खेलती रही.

बेटी पर नाज- शैफाली के पिता

उन्होंने बताया कि जब भी शैफाली कहीं खेलने जाती तो ग्लव्स को किट के अंदर ही पहन लेती थी. ताकि दूसरे किसी खिलाड़ी साथी को पता न चल सके. उन्होंने कहा कि शेफाली ने कभी हार नहीं मानी और आज बेटी के चयन पर हमें बेहद नाज है.

बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

शैफाली के पिता ने उम्मीद जताई कि शैफाली वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेगी. वहीं दूसरी ओर शैफाली की मां प्रवीण का कहना है कि बेटी के वर्ल्ड कप टीम में चयन होने पर बधाईयों का ताता लगा हुआ है.

15 साल की उम्र में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी

आपको बता दें कि महज 15 साल 285 दिनों में किसी अंतराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक जड़ने वाली शैफाली वर्मा सबसे युवा खिलाड़ी हैं. शैफाली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 49 गेंद पर 73 रन की पारी खेली थी और अब उनका चयन अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ है.

ये भी पढ़ें- यूट्यूब से सीखी खेती की तकनीक और अब बिना मिट्टी उगा रहा सब्जी

Intro:ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल हुई 15 साल की सेफाली वर्मा पिता की गरीबी पर कभी इतनी मजबूर थी के फटे पुराने ग्लव्स और बैट से खेलती थी। यही नहीं शेफाली मैदान में हाथों को इसलिए नहीं खोलती थी क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि फटे ग्लब्ज को देखकर दूसरे खिलाड़ी उस पर हंसे नही। इन सब बातों का खुलासा करते हुए शेफाली के पिता भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। शेफाली के पिता का कहना है कि मेरी गरीबी को देखते हुए शेफाली के फटे गलत और बैट की बात कभी घर में नहीं बताई। और बेटी महीनों तक उन्हीं से खेलती रही। आज पिता ने जैसे ही शेफाली के पुराने गलत और बैट को देखा तो आंसू नहीं रोक पाए। कुछ वक्त पहले गरीबी और मजबूरी आज पिता की आंखों में समंदर बनकर बह रही थी। शेफाली वर्मा के भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सिलेक्शन होने पर परिजन बेहद खुश है।


Body:कहते हैं हौसले हौसलों से उड़ान होती है। इस कहावत को 15 साल की भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने साबित कर दिया है। कभी गरीबी के कारण मजबूरन शेफाली फटे ग्लव्स को अपने किट में ही पहन लेती थी ताकि दूसरे साथियों को फटे पुराने ग्लब्ज न दिखे और वह उसका मजाक न बनाए। लेकिन आज शेफाली उस मुकाम को पीछे छोड़ इतनी आगे निकल चुकी है कि सभी को उस पर नाज है। अपनी धमाकेदार पारी की बदौलत शेफाली वर्मा का अगले महीने फरवरी में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप सीरीज में चयन हो गया है यह वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक आयोजित किया जाएगा


Conclusion:वहीं दूसरी ओर शेफाली के पिता का फटे पुराने ग्लव्स देखकर गला भर आया। पिता बेटी की मजबूरी को याद करने लगे। शेफाली के पिता की आंखों में बीते दिनों के दुख आंसू बनकर निकलने लगे। शेफाली के पिता कहते हैं कि शेफाली के फटे गलत वाली बात सबसे छिपाई।शेफाली के पिता संजीव वर्मा ने बताया कि एक समय ऐसा आया था कि जब मेरी जेब में केवल ₹280 थे। उसी दौरान बेटी भी घर के हालातों को समझकर अपने लिए नया बैट और ग्लब्ज की बात कह ही नहीं सकी और फटे पुराने क्लब और बैट से चुपचाप खेलती रही। उन्होंने बताया कि जब भी शेफाली कहीं खेलने जाती तो ग्लब्ज को किट के अंदर ही पहन लेती थी ताकि दूसरे किसी खिलाड़ी साथी को पता न चल सके। लेकिन शेफाली ने कभी हार नहीं मानी और आज बेटी के चयन पर हमें बेहद नाज है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अबकी बार शेफाली वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेगी। वहीं दूसरी ओर शेफाली की माँ प्रवीण का कहना है कि बेटी के वर्ल्ड कप टीम में चयन होने पर बधाइयां का ताता लगा हुआ है और इसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

बाइट:-शेफाली ओर परवीन शेफाली के माता-पिता
Last Updated : Jan 12, 2020, 11:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.