रोहतक : जिले के कलानौर कस्बे में एक शख्स ने अपनी पत्नी से तंग आकर खुदकुशी (Husband commits suicide) कर ली. मौके पर मिले सुसाइड नोट में ससुरालवालों पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं. युवक का शव कमरे में चुन्नी से लटका हुआ मिला है. पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी (Husband commits suicide in kalanaur) मिला है. मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी, सास, ससुर, साला और साली के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है.
शादी के बाद से तंग करते थे ससुरालवाले- कलानौर के वार्ड नंबर 6 निवासी गगन परचून की दुकान चलाता था. गगन की शादी साल 2021 में रोहतक की इंदिरा कालोनी की रहने वाली अंजली के साथ हुई थी. पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक शादी के बाद से ही ससुरालवाले गगन को तंग करते थे और खुद का मकान खरीदकर घरवालों से अलग रहने का दबाव बनाते थे. तंग आकर 5 महीने बाद गगन अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहने लगा.
झगड़ा करके मायके चली गई पत्नी- परिजनों के मुताबिक अलग से किराए के मकान में रहने के बाद भी गगन की परेशानी कम नहीं हुई और ससुरवाले उसे तंग करते रहे. ये बात गगन ने अपने पिता को भी कई बार बताई थी. रक्षा बंधन से पहले गगन की पत्नी अंजलि झगड़ा करके अपने मायके चली गई. जिसके बाद सोमवार शाम को गगन ने अपनी मां नीलम को फोन करके बताया कि उसकी पत्नी और ससुरालवाले उसे अब भी परेशान कर रहे हैं. गगन ने मां को बताया कि वो बीमार है.
पंखे से लटका मिला गगन का शव- बेटे की बात सुनकर मां उससे मिलने के लिए निकल पड़ी. गगन जिस किराए के कमरे में रहता था, वो अंदर से बंद था. मां के दरवाजा खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया. अंदर गगन का शव पंखे लटका मिला, उसने गले में चुन्नी बांधकर खुदकुशी कर (Husband commits suicide in rohtak) ली थी. जिसके बाद कलानौर पुलिस स्टेशन को मामले की (Kalanaur Police Station) जानकारी दी गई.
3 पेज का सुसाइड नोट मिला- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस को मौके पर 3 पेज का सुसाइड नोट भी मिला. जिसमें मौत के लिए पत्नी अंजलि, सास नीलम, ससुर श्यामलाल, साला दीपक और साली को जिम्मेदार ठहराया (Kalanaur Husband Suicide Case) गया था. गगन के पिता राजेंद्र की शिकायत पर कलानौर पुलिस ने पत्नी समेत ससुराल पक्ष के 5 लोगों पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर (FIR registered against wife and in laws) लिया है.
ये भी पढ़ें : घरेलू कलह के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, फिर किया सुसाइड