रोहतकः हरियाणा में सरकार ने डॉक्टरों की कमी को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी के तहत प्रदेश भर में 1252 डॉक्टर भर्ती (doctor recruitment in haryana) किए जाएंगे. इसके अलावा नर्स, लैब सहायक की भी भर्ती करने की तैयारी है. यह बात हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कही है. अनिल विज ने कहा कि डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर ली जायेगी.
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हाल में हुई आतंकी घटनाओं के मद्देनजर प्रदेश सरकार पूरी तरह से चौकस है. पुलिस प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा के मद्देनजर कई कदम उठाए गए हैं. गृहमंत्री ने धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की है. अनिल विज ने एक बार फिर कहा कि प्रदेश में आतंकवादी विरोधी दस्ते का गठन किया जाएगा.
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शुक्रवार को रोहतक जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे थे. इस बैठक के दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. बैठक के दौरान हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से जुड़ी एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए. यह मामला एक ठेकेदार द्वारा लाखों रूपए के गबन का बताया जा रहा है. इस दौरान अनिल विज ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
अनिज विज ने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंजाब में जल्द ही आम आदमी पार्टी की सरकार का पर्दाफाश हो जाएगा. पंजाब का हाल भी श्रीलंका जैसा ही होगा.